Ford ने तैयार की सबसे बेहतरीन SUV Bronco, हो जाएगी फॉर्च्यूनर और एक्सयूवी की छुट्टी
दरअसल छात्रों ने इस कार का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार कर लिया है जिसे 19 से 22 नवंबर तक बेंगलुरू में आयोजित होने जा रही शैल इको मैराथन इंडिया में पेश किया जाएगा। छात्रों की जिस टीम ने इस कार को तैयार किया है उनका मकसद पेट्रोल के कम से कम इस्तेमाल में इससे अधिक दूरी तय करना था और इन छात्रों ने अपना ये लक्ष्य हासिल भी कर लिया है। ऐसे में आने वाले समय में ये टेक्नोलॉजी भारतीय सड़कों पर चलने वाली कारों में भी दिखाई दे सकती है।
आज लॉन्च होगी Toyota की कॉम्पैक्ट suv, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक
आपको बता दें कि इस कार को बनाने के लिए छात्रों ने कार्बन फाइबर और एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है जिससे कार का वजन कम रखा जा सके और कार ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे सके। इस कार को बनाने के लिए टीम लंबे समय से काम कर रही है लेकिन कई बार असफलता हाथ लगने के बाद भी छात्रों की इस टीम ने हार नहीं मानी और ये असंभव सा लगने वाला कारनामा कर दिखाया।