जानकारी के अनुसार औरैया के सेहुद गांव में तालाब की खुदाई हो रही थी, तभी एक खंडित मूर्ति मिली। मजदूरों ने प्रधान प्रतिनिधि स्वदेश राजपूत और पंचायत अधिकारी ब्रजेन्द्र त्रिपाठी को जानकारी दी। एसडीएम सदर मनोज कुमार का कहना है कि उन्होंने टीम भेजकर जांच कराई है। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी है। इतिहासकार अविनाश अग्निहोत्री बताते हैं कि प्रतिहार वंश के समय भगवान सूर्य की कई प्रतिमाएं स्थापित हुई थीं। 1019 ई. में महमूद गजनवी ने कन्नौज में आक्रमण कर सब तहस-नहस कर दिया था। कालिंजर अभियान कन्नौज से औरैया के देवकली मंदिर तक चला था। यह मूर्ति भी तभी की हो सकती है।
यह भी पढ़े –
गुड न्यूजः जनधन खाताधारकों को हर महीने आएंगे 3 हजार रुपए, फटाफट यहां खोलें अपना खाता इससे पहले हुई थी ये घटना यहां राजा जयचंद के समय की सुरंग के भी अवशेष मिलते रहे हैं। गांव धुपकरी में भी दो साल पहले टीले पर सूर्य प्रतिमा निकल चुकी है। वह प्रतिमा चार फीट ऊंची है, जिसकी ग्रामीण चबूतरा बनाकर पूजा कर रहे हैं। करीब एक सैकड़ा मंदिर और कुएं होने का प्रमाण इटावा गजेटियर में भी हैं। बताया जाता है कि जब धुपकरी गांव पर गौरी सेना ने आक्रमण किया था, तब इन्हीं कुओं से लाखों की संख्या में निकलीं बर्र (जहरीला कीड़ा) ने गौरी सेना को खदेड़ दिया था।
ग्रामीणों का कहना है कि साक्षात रहते है नाग देवता खुदाई में पहले भी मूर्तियां और करीब तीन क्विंटल का नादिया, पुरातन काल के सिक्के, बर्तन व अन्य भग्नावशेष मिल चुके हैं। इसी गांव के मध्य में स्थित धौरा नाग मंदिर पर आज तक छत नहीं डाली जा सकी है। मान्यता है कि यहां साक्षात नाग देवता रहते हैं, जो अक्सर ग्रामीणों को दर्शन देते हैं। जब भी मंदिर पर छत डालने की कोशिश की गई तभी लोगों का अनिष्ट हुआ।