सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्रा बंदरों को केले खिलाते हुए दिख रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो पर खूब तारीफें की हैं और इसे मानवता की बेहतरीन मिसाल बताया। कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं। सर्दी और कोहरे में जानवरों के लिए मददगार बने इंस्पेक्टर
यह घटना तब की है जब क्षेत्र में भीषण सर्दी और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा था। इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्रा ने भूखे बंदरों को खाना खिलाने का फैसला किया, जो क्षेत्र में कहीं-कहीं भोजन की तलाश में भटक रहे थे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह है असली मानवता। दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “पुलिसकर्मी का यह कार्य दिल को छू लेने वाला है।” मानवता का संदेश
शशि भूषण मिश्रा ने न केवल जानवरों के प्रति दया और करुणा दिखाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी इंसान को दूसरों के लिए खड़ा होना चाहिए। इस कार्य ने पुलिस विभाग की छवि को भी मजबूती दी है।
घटना का विवरण
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर भूखे बंदरों को केला खिलाते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस को फोन कर उनकी तारीफ की। वीडियो में इंस्पेक्टर सर्दी के बावजूद खुले में खड़े होकर बंदरों को प्यार से खाना खिलाते दिखते हैं।
प्रशासन की तारीफ
इस घटना के बाद लोगों ने इंस्पेक्टर के इस प्रयास की जमकर सराहना की। यह घटना पुलिस और प्रशासन के प्रति लोगों की धारणा को सकारात्मक बनाने में मददगार साबित हो रही है।