शिवपाल सिंह यादव बोले-मायावती किसके लिए काम कर रहीं हैं, पूरा प्रदेश जान चुका है
बताया जा रहा है कि रात 12 बजे तीन किसान खेत से हरी मटर तोड़कर और उसका कांटा करवाकर घर वापस लौट रहे थे। तीनों ट्रैक्टर से थे कि तभी इटौरा बबीना मार्ग पर दादूपुर और कुंआ खेड़ा के बीच हादसा हो गया। कोहरा घना होने की वजह से आगे का रास्ता नहीं दिखा और ट्रैक्टर खाईं में पलट गया। जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने बड़ी मशक्कत से तीनों को बाहर निकाला।