कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पांच नवम्बर को सभी जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता करेंगे। छह-सात नवम्बर को कांग्रेस कमेटी ब्लाक, तहसील, कचेहरी और कालेजों में पर्चा वितरित करेगी। आठ-नौ नवम्बर को आर्थिक मंदी और सरकारी नीतियों के विरोध में जिला, शहर, ब्लाक व वार्ड स्तर पर नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। 10 नवम्बर को जिले की मुख्य बाजारों में बर्तन बजाकर कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे। 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती पर विद्यालयों में मंहगी शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण और बेरोजगारी के सवाल पर सेमिनार, संगोष्ठी और सभाओं का आयोजन किया जायेगा। 12 और 13 नवम्बर को कांग्रेस पार्टी ‘अन्नदाता की सुनो’ नाम से चौपाल आयोजित करेगी, जिसमें बढ़ी बिजली दर, कर्जमाफी और फसल के मूल्य को लेकर चर्चा होगी। 14 नवम्बर को ‘नेहरू के सपनों का भारत’ के नाम से सेमिनार और संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 15 नवम्बर को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन, सभा कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।