भोपाल। अफगानिस्तान के हिंदूकुश में आए 8.1 तीव्रता के भूकंप का असर पूरे मध्यप्रदेश में हुआ। करीब 2:46 मिनट पर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर समेत पूरे प्रदेश में भूकंप के एक के बाद एक करीब पांच झटके महसूस किए गए। भूकंप कभी बताकर नहीं आता और ना ही हमें पहले से इसका अंदाजा होता है। जानिए भूकंप आए तो क्या करें…
1 भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।
2- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
3-भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।
4- किसी बिल्डिंग के आस-पास न खड़े हों।
5- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेहतर होता है।
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
7- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।
8 अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।
9. अगर आप भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हो तो पुल पार करने की कोशिश न करें।
10- हमेशा मीडिया के संर्पक में रहे ,इससे आप भूकंप संबधी जानकारी से अपडेट रहेंगे।
Hindi News / Bhopal / SPECIAL : भूकंप आये तो बचने के ये 10 तरीके अपनाएं….