scriptसूर्य राशि परिवर्तन का बदल रहा समय, अब कब बदलेगी मकर संक्रांति की तारीख, जानें रहस्य | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

सूर्य राशि परिवर्तन का बदल रहा समय, अब कब बदलेगी मकर संक्रांति की तारीख, जानें रहस्य

ज्योतिषियों के अनुसार हर 80 से 100 साल में एक दिन आगे बढ़ जाता है पर्वकाल1933, 1938 सहित कुछ साल 13 जनवरी को पड़ा था पर्वकाल
1900 से 2000 तक 13 और 14 को मनाई जाती थी मकर संक्रांति, पिछले चार-पांच सालों से 14 व 15 को पड़ने लगा पर्व
अब आगे अधिकांश समय 15 को मनेगा पर्वकाल

Jan 15, 2024 / 02:35 pm

Pravin Pandey

makar_sankranti_date_change.jpg

मकर संक्रांति के समय में बदलाव आ रहा है

Sun transit capricorn पिछले कुछ सालों से संक्रांति स्नान 15 जनवरी को ही मनाया जा रहा है। इस बार भी यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब संक्रांति पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा।


ज्योतिष मठ संस्थान के पं. विनोद गौतम ने बताया कि मकर संक्रांति पर्वकाल में हर 80 से 100 साल में लगभग 24 घंटे का अंतर आता है। यानी हर 20 से 25 साल में यह अंतर छह घंटे का होता है। 1900 से 2000 के बीच मकर संक्रांति का पर्व अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 14 जनवरी को मनाया जाता था। इस बीच 1933, 1938 सहित कई साल ऐसे भी रहे जब सूर्य का प्रवेश 13 जनवरी को हुआ और उसी दिन पर्व मनाया, जबकि 2000 के बाद पिछले आठ दस सालों से लगातार मकर संक्रांति का आगमन 14 की रात्रि में होता है और 15 जनवरी को पर्वकाल मनाया जाता है।
ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti: किसान, व्यापारी और छात्रों के लिए विशेष सुख-समृद्धिदायक, जानें राशियों पर क्या होगा फल

पहले कब थी संक्रांति
2023 – 15 जनवरी
2022 – 15 जनवरी
2021 – 14 जनवरी
2020 – 15 जनवरी
2019 – 15 जनवरी
2018 – 14 जनवरी
2017 – 14 जनवरी

Hindi News/ Astrology and Spirituality / सूर्य राशि परिवर्तन का बदल रहा समय, अब कब बदलेगी मकर संक्रांति की तारीख, जानें रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो