scriptName Astrology: अपने मन की बात नहीं बता पाते इस नाम के लोग, व्यापार और राजनीति में मिलता है मुकाम | S Name Astrology S Letter personality Characteristic People with S name unable to express their feelings get success in business and politics | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Name Astrology: अपने मन की बात नहीं बता पाते इस नाम के लोग, व्यापार और राजनीति में मिलता है मुकाम

Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। आइये जानते हैं ऐसे नाम वाले लोगों के बारे में जिनका मन आसानी से नहीं खुलता …

भोपालJun 20, 2024 / 10:36 pm

Pravin Pandey

S Name Astrology

Name Astrology: अपने मन की बात नहीं बता पाते इस नाम के लोग, व्यापार और राजनीति में मिलता है मुकाम

S Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का प्रभाव भी उसके जीवन पर पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भी उसके स्वभाव और भविष्य की जानकारी दे सकता है। तो आइए जानते हैं उन लोगों के जीवन से जुड़ी खास बातें जिनका नाम अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होता है…
S अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होता है उनमें पैदाइशी एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुण होते हैं। माना जाता है कि इस नाम के लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं और एक अच्छी लीडर साबित होते हैं।
इस नाम के लोग बिल्कुल भी बनावटी नहीं होते हैं यानी जो इनके मन में होता है वही उनकी जुबां पर भी। वहीं इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये अपने प्रियजनों का सुख-दुख में हमेशा साथ देते हैं।
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 21 June: कन्या, तुला राशि वालों को शुक्रवार को आर्थिक लाभ, नौकरी व्यापार में सफलता, आज का राशिफल में बाकी लोग भी जानें अपना भविष्य

ज्योतिष अनुसार ये लोग अपने आप से ज्यादा दूसरों की परवाह करते हैं। इनमें आत्मविश्वास भी भरपूर होता है। ये अपने जीवन में सफलता के साथ धन भी हासिल करते हैं। पैसों की अहमियत का अंदाजा होने के कारण इस नाम के लोगों को व्यापार और राजनीति में अच्छी सफलता मिलती है।
साथ ही इन लोगों के लिए फीलिंग्स जताना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। आमतौर पर ये अपनी भावनाओं को मन में रखना ही पसंद करते हैं और हर किसी से आसानी से घुल-मिल भी नहीं पाते। इस कारण कई बार इस नाम के लोग तनाव के शिकार भी हो जाते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Name Astrology: अपने मन की बात नहीं बता पाते इस नाम के लोग, व्यापार और राजनीति में मिलता है मुकाम

ट्रेंडिंग वीडियो