शेयर बाजार और व्यापार पर क्या होगा असर
बुध उदय से शेयर बाजार भी प्रभावित होने से अछूता नहीं रहेगा। इसका असर विभिन्न कंपनियों के शेयरों से मिलने वाले मुनाफे पर पड़ेगा। बुध उदय के प्रभाव से फार्मा, पब्लिक और आईटी सेक्टर आदि के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं बैंकिंग क्षेत्र की भी कठिनाई आगे भी जारी रह सकती है। जबकि रबर, तंबाकू और खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाले तेल उद्योग के लिए बुध उदय के अच्छा रहने की संभावना है। ये भी पढ़ेंः Budh Uday: बुध उदय से होगी धन वर्षा, 7 राशियों के लिए होगा वरदान सरकार और व्यापार
बुध उदय से विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाकर और योजनाएं लागू कर सकती है। वहीं बुध उदय दुनियाभर में व्यापार के क्षेत्र में गिरावट भी ला सकता है। पब्लिक सेक्टर, फार्मा और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री आदि को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ सकता है। ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प और हैंडलूम में तेजी देखने को मिलेगी। भारत में कृषि और पशुपालन क्षेत्र में मांग बढ़ेगी, शेयर बाजार और सट्टा बाजार में अस्थिरता रहेगी।
बुध उदय के दौरान करें ये 4 बुध उपाय
- बुध ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
- गणेश जी की पूजा करें और दूर्वा घास चढ़ाएं। साथ ही उन्हें देशी घी के लड्डू का भोग लगाएं।
- गाय को हरी सब्जियां खिलाएं और परिवार की महिलाओं को वस्त्र और हरे रंग की चूड़ियां दान करें।
- किन्नरों का आशीर्वाद लें, पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)