एलजीबीटीआई समुदाय के लिए काम कर रहीं
भूमिका श्रेष्ठ को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज पुरस्कार 2022 देने की घोषणा की गई है। भूमिका को यह सम्मान एलजीबीटीआई समुदाय के जीवन में सुधार की कोशिशों के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार अमरीकी विदेश विभाग की ओर से दिया जाता है।
यह भी पढ़ें – आखिर मिल ही गया ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत को लाइफ पार्टनर
अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक ऑनलाइन समारोह में यह पुरस्कार देंगे। इस कार्यक्रम में अमरीकी प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन भी शामिल होंगी।
2022 का IWOC पुरस्कार पूरी दुनिया की उन 12 असाधारण महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने किसी उपेक्षित के भविष्य को उज्जवल बनाने की कोशिश की है या काम कर रही हैं। थर्ड जेंडर के लिए चलाया ये आंदोलन
भूमिका बताती हैं कि, बचपन में जिन मुश्किलों और परेशानियों का सामना किया उसने उन्हें और मजबूत बना दिया। ट्रांसजेंडर आंदोलन में भूमिका बड़ा नाम हैं। उन्होंने नेपाली पासपोर्ट पर थर्ड जेंडर के विकल्प को शामिल करने के लिए ब्लू डायमंड सोसायटी के साथ आंदोलन किया है।
इसके बाद सरकार ने उनकी मांग मानी और वह नेपाल की कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त “तीसरे जेंडर” के साथ चिह्नित दस्तावेजों के साथ यात्रा करने वाली पहली नेपाली नागरिक बनीं।
यह भी पढ़ें – इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, ट्रांसजेंडर भी ले सकते हैं बच्चा गोद