पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान गौरतलब है कि पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान थे। मामले की जांच चल रही है। मदरसे के सामने विस्फोट और कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए हमले के बाद प्रांत की पुलिस सतर्क है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि इस हमले के पीछे ऐसी ताकत का हाथ है जो उसे खुशहाल नहीं देखना चाहती हैं। वह नहीं चाहता की पाकिस्तान तरक्की करे।