यही नहीं, पाक पीएम के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ( Pakistan media ) में भी इस बात के जमकर दावे किए गए कि इमरान खान इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के लिए आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि, इस खबर पर रूस ने पानी फेर दिया। मंगलवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर सफाई दी।
रूस ने पाकिस्तानी दावों को झूठलाया
रूसी विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक ट्वीट कर न सिर्फ पाकिस्तानी दावों को झूठलाया बल्कि उनके बारे में जानकारी दी, जिन्हें इस फोरम के लिए न्योता दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘व्लादिवोस्तोक में हो रहे इस सम्मेलन में मंगोलिया के राष्ट्रपति एच बट्टूल्गा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मलेशिया के प्रधानमंत्री एम मोहम्मद और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को निमंत्रण दिया गया है।
पाकिस्तान: इमरान खान के ‘सेलेक्ट’ या ‘इलेक्ट’ होने पर विवाद, कितना सच है विपक्ष का दावा
SCO समिट के दौरान मिले थे पुतिन-इमरान
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उन मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला भी दिया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि बिश्केक में पुतिन ने इमरान खान को न्योता दिया था। बता दें कि पिछले महीने बिश्केक में हुए SCO समिट के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने मुलाकात की थी। इसी मुलाकात का हवाला देकर पाक में इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा था।
विदेशी लेखकों पर इतने मेहरबान क्यों हैं पाक पीएम इमरान खान
पाक विदेश मंत्रालय ने भी झाड़ा पल्ला
आपको बता दें कि 4 से 6 सितंबर को रूस के व्लादिवोस्तोक में इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया जाएगा। 2015 से शुरू हुए इस बैठक का उद्देश्य पूर्वी क्षेत्रों में रूस के निवेश को बढ़ावा देना है। वहीं, रूस की तरफ से इस बयान के आने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस खबर को अफवाह बताई है। पाक मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में चल रहीं खबरें सिर्फ अटकलों पर आधारित है।