पहले भी किम को किया था आमंत्रित
इससे पहले मई में रूसी राष्ट्रपति ने किम को रूस के तटीय नगर ब्लादिवोस्तोक में 11-13 सितंबर के दौरान पूर्वी आर्थिक मंच के सम्मेलन में शिरकत करने को आमंत्रित किया था। हालांकि उत्तर कोरिया ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुतिन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाए-इन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी भी पूर्वी आर्थिक मंच के सम्मेलन मंच में शामिल होने को आमंत्रित किया है।
उत्तर कोरिया की हामी का इंतजार
अगर किम और अन्य नेता इसमें शामिल होने का फैसला लेंगे तो यह एक अभूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा क्योंकि इसमें परमाणु निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन के लिए काम कर रहे छह देशों में से पांच देशों के नेता शामिल होंगे। फिलहाल अभी तक उत्तर कोरिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले जुलाई में उड़ानों पर निगरानी रखने वाली एक वेबसाइट ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के निजी जेट को रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में होने की खबर दी थी। इस खबर के बाद यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि किम जोंग सितंबर में रूस की यात्रा कर सकते हैं।