scriptपाकिस्तानी मंत्री ने मुशर्रफ फैसले पर जताई चिंता, कहा- फौज में ऐसा गुस्सा कभी नहीं देखा | Pakistani minister says never seem pak army this angry | Patrika News
एशिया

पाकिस्तानी मंत्री ने मुशर्रफ फैसले पर जताई चिंता, कहा- फौज में ऐसा गुस्सा कभी नहीं देखा

परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को अदालत ने सुनाई है मौत की सजा
ISPR ने इसके खिलाफ जारी किया है सख्त बयान

Dec 19, 2019 / 02:09 pm

Shweta Singh

Pervez Musharraf

रावलपिंडी। पाकिस्तान के रेलवे मंत्री व अवामी मुस्लिम लीग पाकिस्तान के प्रमुख शेख रशीद ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को अदालत द्वारा दी गई सजा को गलत बताते हुए कहा है कि देश में हालात बिगड़ रहे हैं, फौज में इस वक्त ऐसा गुस्सा है जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। रशीद ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हालात को और बिगड़ते देख रहा हूं। फौज में ऐसा गुस्सा और दुख कभी नहीं देखा। जिन लोगों ने देश को लूटा, उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है और जिस शख्स ने (परवेज मुशर्रफ ने) ‘कारगिल और सियाचिन में जीत के झंडे गाड़े’, उससे पूछा जा रहा है।’

ISPR ने जारी किया सख्त बयान

पाक मंत्री ने कहा कि इस फैसले पर ISPR (पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा) ने जितना सख्त बयान जारी किया है, उससे वह हालात में बहुत खराबी आती देख रहे हैं। इस कड़वाहट को खत्म करना होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को एक विशेष अदालत द्वारा संगीन राजद्रोह के मामले में पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई गई। मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का यह मामला दिसंबर 2013 से लंबित था। उनके खिलाफ यह मामला तीन नवंबर, 2007 को संविधान को निलंबित कर आपातकाल लागू करने के लिए चल रहा था।

परवेज मुशर्रफ कभी देशद्रोही नहीं हो सकते

इस फैसले पर पाकिस्तानी सेना की आधिकारिक मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में अदालत के फैसले पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘समूची पाकिस्तानी सेना में इस फैसले को लेकर दुख, पीड़ा और बेचैनी है। ISPR ने कहा कि मुशर्रफ, जिन्होंने सैन्य प्रमुख, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में वर्षों तक सेवा की, देश की रक्षा के लिए युद्ध लड़े, वे निश्चित रूप से कभी देशद्रोही नहीं हो सकते।

कोर्ट के फैसले पर नाराजगी

कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए सेना ने कहा कि विशेष अदालत ने जल्दबाजी में मामले को समाप्त करने के अलावा कानूनी प्रक्रियाओं को भी नजरअंदाज किया है। आईएसपीआर ने कहा कि सशस्त्र बल अभी भी इस्लामी गणतंत्र पाकिस्तान के संविधान के अनुरूप न्याय की उम्मीद कर रहा है।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तानी मंत्री ने मुशर्रफ फैसले पर जताई चिंता, कहा- फौज में ऐसा गुस्सा कभी नहीं देखा

ट्रेंडिंग वीडियो