scriptपाकिस्तान: JNU छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में कराची में प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने CAA पर भी जताया विरोध | Pakistan students from Karachi protest in solidarity for JNU | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: JNU छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में कराची में प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने CAA पर भी जताया विरोध

कराची में इंटर यूनिवर्सिटी फेमिनिस्ट यूनियन (IUFU) से संबद्ध विद्यार्थियों का प्रोटेस्ट
CAA के खिलाफ भारत में आंदोलन कर रहे शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों के प्रति दिखाई एकजुटता

Jan 10, 2020 / 12:08 pm

Shweta Singh

Protest in Karachi Supporting JNU

Protest in Karachi Supporting JNU

कराची। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची ( Karachi ) में छात्रों ने भारत के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के आंदोलनरत छात्रों और शिक्षकों के समर्थन और भारत के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटर यूनिवर्सिटी फेमिनिस्ट यूनियन (IUFU) से संबद्ध विद्यार्थियों ने बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिया और JNU के विद्यार्थियों व शिक्षकों पर पांच जनवरी को हुए हमले ( JNU Violence ) का विरोध किया। उन्होंने CAA के खिलाफ भारत में आंदोलन कर रहे शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों के प्रति एकजुटता दिखाई।

स्टूडेंट्स के साथ राजसत्ता ने बर्बरता की

प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने अपना और अपने विश्वविद्यालय का नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि ‘दहशत का यह दौर CAA और NRC के खिलाफ जारी प्रतिरोध के कारण है। छात्र ने कहा कि भारत सरकार इस कानून का इस्तेमाल मुसलमानों समेत अन्य कमजोर तबकों के खिलाफ करेगी। जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और JNU के आंदोलनरत स्टूडेंट्स के साथ राजसत्ता ने बर्बरता की है।’

पाकिस्तान: उग्र भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर की पत्थरबाजी, नाम बदलने की दी धमकी

पाकिस्तान में भी होता है छात्रों पर बर्बरता

प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा ने भी अपना और अपने विश्वविद्यालय का नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘IUFU भारत में विद्यार्थियों के खिलाफ हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करता है। यहां पाकिस्तान में भी हम विद्यार्थियों के साथ ऐसा होता है। हमारे साथियों को अगवा कर लिया जाता है और हिरासत में ले लिया जाता है।’

भारत के खिलाफ बांग्‍लादेश में आतंकी ट्रेनिंग, 40 रोहिंग्या के लिए विदेश से आई फंडिंग

छात्रा ने कहा, ‘हम आपको अपना नाम नहीं बता सकते क्योंकि हम डरे हुए हैं। और हां, हम सीमापार के (भारत के) अपने साथी विद्यार्थियों के साथ हैं क्योंकि हम बहुत अच्छी तरह समझ सकते हैं कि वे किस दौर से गुजर रहे होंगे। यहां (पाकिस्तान में) छात्रों की तुलना में छात्राओं को अधिक सहना पड़ता है। हमें हमारे विश्वविद्यालयों में उत्पीड़ित किया जाता है और अगर हम शिकायत करें तो प्रबंधन के लोग हमारा और उत्पीड़न करते हैं।’

सीमापार के साथी विद्यार्थियों के प्रति एकजुटता का संदेश

प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लाहौर से विमान से कराची आए एक छात्र ने कहा, ‘ऐसा ही प्रदर्शन पूरे पाकिस्तान में हो रहा है। यह सीमापार के हमारे साथी विद्यार्थियों के प्रति हमारी एकजुटता का संदेश है। हमारी मांग है कि संयुक्त राष्ट्र भारत सरकार को विद्यार्थियों के प्रति इस तरह की कार्रवाइयों से रोके। हमारी भारत और पाकिस्तान की सरकारों से मांग है कि वे द्विपक्षीय संबंध बेहतर करें और दुनिया में अन्य जगहों पर जैसे पड़ोसी देशों के लोग दोस्ती से रहते हैं, वैसे ही हम दोनों देशों के नागरिक मित्रता के साथ रह सकें।’

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान: JNU छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में कराची में प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने CAA पर भी जताया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो