पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत से फिर मांगे सबूत, मसूद अजहर को बताया ‘बेहद बीमार’
इमरान ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत पुख्ता सबूत दे तो हम कार्रवाई करने को तैयार हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि बजाए सबूत देने के भारत में जंग का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि आज भारत ने पुलवामा पर एक डॉजियर भेजा है। जो उन्हे दो दिन पहले करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल नियमों का उल्लघंन किया। वहीं, पाक विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी एक बार फिर भारत से सबूत की मांग की है।
कश्मीर: उरी के कमलकोट में पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, गोलीबारी में एक शख्स घायल
पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को सबूत सौंपता है तो हम ‘बेहद बीमार’ मसूद अजहर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेंगे। इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गुरुवार को पुंछ की कृष्णा घाटी में संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने आज यानी शुक्रवार को उरी के कमलकोट इलाके में भारी गोलीबारी शुरू कर दी।