पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे से मुलाकात की और व्यापार, निवेश तथा जनता के स्तर पर संपर्क समेत कई मुद्दों पर चर्चाकी।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के अनुसार कुरैशी ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का एक पत्र श्रीलंकाई राष्ट्रपति गौतबाया को सौंपा और उन्हें अपनी सहूलियत के अनुसार जल्द से जल्द इस्लामाबाद की यात्रा पर आमंत्रित किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी रविवार को भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां विदेश मंत्रालय में द्विपक्षीय संबंधों (पूर्व) के अतिरिक्त सचिव, राजदूत पी. सेल्वाराज ने उनका स्वागत किया।
कुरैशी ने उठाया कश्मीर मामला
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि विदेश मंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की। व्यापार, निवेश और जनता के स्तर पर संपर्क समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति का एक पत्र श्रीलंकाई राष्ट्रपति को सौंपा और उन्हें पाकिस्तान की यात्रा के लिए आमंत्रित किया।
श्रीलंका: राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के मंत्रिमंडल में नए राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों ने ली शपथ
उन्होंने आगे लिखा कि इससे पहले कुरैशी ने श्रीलंका के अपने समकक्ष दिनेश गुणावर्धने से बात की और उन्हें कश्मीर की स्थिति व मानवाधिकार संकट के बारे में अवगत कराया। फैसल ने सोमवार को कहा कि कुरैशी और गुणावर्धने ने कई मुद्दों पर चर्चा की और दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के इच्छुक थे।