scriptअफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव से खुश है पाकिस्तानी सेना, कहा-डूब रहा है भारत का निवेश | Pakistan army says, India's investment seems sinking in Afghanistan | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव से खुश है पाकिस्तानी सेना, कहा-डूब रहा है भारत का निवेश

पाकिस्तान स्थित इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने शनिवार इस मामले में अपना बयान दिया।

Jul 11, 2021 / 11:31 pm

Mohit Saxena

taliban in afghanistan

taliban in afghanistan

लाहौर। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसे हर मुसीबत में खुश होने की वजह मिल जाती है। अफगानिस्तान में तालिबान लगातार हावी होता जा रहा है। मगर पाकिस्तान इस मुश्किल घड़ी में भी अपने खुशी का इजहार कर रहा है। उसे ये बात सबसे अच्छी लग रही है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से भारत का निवेश डूब रहा है। पाकिस्तान स्थित इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने शनिवार इस मामले में अपना बयान दिया।

ये भी पढ़ें: मरीयम नवाज ने पीएम इमरान खान की जमकर की आलोचना, कहा-उनका चिह्न चोर होना चाहिए

भारत पर निशाना

पाकिस्तानी मिलिट्री के मीडिया विंग के प्रमुख जनरल बाबर इफ्तिखार मीडिया बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने अफगानिस्तान में अच्छी नीयत से निवेश करा होता तो उन्हें आज निराशा नहीं होती। बाबर इफ्तिखार के अनुसार अफगानिस्तान में पैठ बनाकर भारत का मकसद पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना था।

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली ने दुनिया को हमेशा यह बताने की कोशिश की है कि अफगानिस्तान में परेशानी की जड़ पाकिस्तान है। वहीं भारत के ये दावे पूरी तरह से खोखले हैं। मेजर जनरल के अनुसार सारी दुनिया जानती है कि पाक ने हमेशा अफगानिस्तान की मुश्किलों को हल करना चाहा।

ये भी पढ़ें: अमरीका और कनाडा में भीषण गर्मी को नहीं सह सके समुद्री जीव, सौ करोड़ से अधिक की मौत

अमरीकी फैसले पर भी सवाल उठाए

मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के अमरीकी सरकार के फैसले पर प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि अमरीका से इस बात की उम्मीद थी कि वह पूरी जिम्मेदारी से अफगानिस्तान से अपनी सेना बुलाएगा। उन्होंने पाकिस्तान में अमरीकी ठिकाने की बात पर भी अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि इन दावों में कुछ भी सच्चाई नहीं है।

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव से खुश है पाकिस्तानी सेना, कहा-डूब रहा है भारत का निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो