दिशा-निर्देशों का पालन करें इस पर बनी सहमति के तहत 50 से ज्यादा उम्र के लोगों,नाबालिगों और बुखार से पीड़ित लोगों को मस्जिद में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। लोगों को नमाज के दौरान छह फुट की दूरी बनाकर रखना होगा। मास्क भी पहनना होगा। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने रमजान के दौरान मस्जिदों को खुला रखने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने लोगों से घरों पर ही नमाज अदा करने का आह्वान किया। वहीं मस्जिद जाने वालों को दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
पाकिस्तान में कोरोना से 201 मौतें पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 201 पहुंच गई। देश में संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 9 हजार से अधिक हो गई है। पीएम के अनुसार महामारी से निपटने में दूसरे देशों की तुलना में पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती है। देश में लॉकडाउन के कारण गरीबी बढ़ती जा रही है। संकट का असर देश की कमजोर अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।