संविधान में नया संशोधन
रिपोर्ट में कहा गया, ‘नए संशोधन में कहा गया है कि किम ने कम्युनिस्ट राज्य में सभी मामलों के प्रमुख और देश के सुप्रीम नेता के तौर पर सेवा दी है, इसलिए वह आगे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ आपको बता दें कि किम जोंग उन स्टेट अफेयर्स कमीशन के चेयरमैन के तौर पर हुकूमत कर रहे हैं। वर्तमान में जो संविधान के प्रावधान है, उसके मुताबिक SAC का चेयरमैन सुप्रीम नेता माना जाता है। जबकि SPA का अध्यक्ष देश का प्रतिनिधित्व करता है।
Video: उत्तर कोरियाई शासक के दादा किम इल-सुंग की 25वीं बरसी, किम जोंग ने दी श्रद्धांजलि
स्टेट मीडिया की रिपोर्ट से शुरू हुआ अटकलों का दौरा
आपको बता दें कि इससे पहले प्योंगयांग की स्टेट मीडिया ने किम को ‘सुप्रीम प्रतिनिधि’ कहकर संबोधित किया था। इसके बाद से ही किम के पॉवर का विस्तार करने के लिए एक संभावित संवैधानिक संशोधन पर अटकलों ने जन्म ले लिया था। किम का अप्रैल में SAC अध्यक्ष के तौर पर चुने गए थे। उसी वक्त किम के सबसे करीबी चोए रयोंग हाय SPA प्रेसिडियम के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया। उन्होंने किंग योंग नाम की जगह ली थी।