इजराइल का हवाई हमला, जवाब में सीरियाई वायुसेना ने मार गिराए युद्धक विमान
रूसी शहर में देखा गया किम जोंग का विमान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइटरडार 24 ने सोमवार व्लादिवोस्तोक में चेम्माए-1 को उतरते देखा। फिर उसके सिर्फ तीन घंटे बाद विमान प्योंगयां की ओर रवाना हो गया। उत्तरी कोरियाई शासन की बातों का खुलासा न करने वाले रुख के बावजूद रूसी क्षेत्र में चेम्माए-1 के छोटे से दौरे ने उन चर्चाओं को हवा भी दे दी है कि किम सितंबर में शहर की संभावित यात्रा कर सकते हैं। इसी दौरे की तैयारी के लिए उनकी टीम ने यह यात्रा की है।
रूसी राष्ट्रपति ने किम को दिया था न्योता
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किम को रूस के तटीय शहर में सितंबर माह में होने वाले पूर्वी आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि प्योंगयांग ने आमंत्रण पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बिहार: तेजप्रताप आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे ‘सत्तू पार्टी’
किसना अहम है रूस का दौरा
अभी हाल ही में किम जोंग उन ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सिंगापुर में मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों ने अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच अच्छे संबंध बनाने की बात कही थी। वहीं, किम ने ट्रंप से मुलाकात के बाद अपने परमाणु कार्यक्रम बंद करने ओर कदम उठाने का वादा किया थाय़ अब किम जोंग सितबंर में रूस के दौरे पर होंगे। किम का अमरीका के बाद रूस का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सभी की नजरें किम के रूस दौैरे पर टिंकी है।