scriptनई दुल्हन की तरह सज-धज के तैयार है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा, जानें क्या-क्या है खास | Kartarpur sahib gurudwara dazzling after new decorations | Patrika News
एशिया

नई दुल्हन की तरह सज-धज के तैयार है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा, जानें क्या-क्या है खास

ऐतिहासिक अवसर पर दरबार साहिब गुरुद्वारे को भी नई साज-सज्जा दी गई
गुरुद्वारे में दीवान स्थान की नई दोमंजिला इमारत बनी

Nov 09, 2019 / 03:28 pm

Kapil Tiwari

Kartarpur Corridor

करतारपुर। सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक के अंतिम विश्राम स्थल पर स्थित ऐतिहिसक दरबार साहिब गुरुद्वारे (करतारपुर साहिब गुरुद्वारा) तक भारतीय सीमा से जाने के लिए करतारपुर गलियारा का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। इस गलियारे के खुलने के साथ सिख समुदाय की सालों पुरानी मनोकामना आज (शनिवार को) पूरी हो रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर दरबार साहिब गुरुद्वारे को भी नई साज-सज्जा के साथ सजाया गया है।

दीवान स्थान की नई दोमंजिला इमारत बनी

यात्रियों के धार्मिक कार्यकलाप के लिए गुरुद्वारे में दीवान स्थान की नई दोमंजिला इमारत बनाई गई है। गुरुद्वारा परिसर में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ संग्रहालय और पुस्तकालय बनाए गए हैं जिनमें बाबा गुरु नानक से जुड़ी चीजों और बेशकीमती तस्वीरों को रखा गया है। यही नहीं, गुरुद्वारे में 28 हजार फीट में लंगर हॉल बनाया गया है जिसमें एक बार में दो हजार यात्री खाना खा सकते हैं।

सात सौ यात्रियों के ठहरने का स्थान

जानकारी मिल रही है कि, यहां एक लाख 15 हजार फीट में अतिथिगृह बनाया गया है जिसमें सात सौ यात्री ठहर सकते हैं। इसमें 20 हॉल और 40 फैमिली रूम हैं जिनमें गद्दों के साथ बेड व आरामदेह कुर्सियां रखी गई हैं। गुरुद्वारे और कॉरिडोर से संबंधित सूचनाएं देने के लिए एक सूचना केंद्र बनाया गया है। यात्रियों को सूचनाएं देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है। गुरुद्वारे के हर हिस्से पर सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जाएगी जिसके लिए एक केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग सौ शौचालय बनाए गए हैं।

Hindi News / world / Asia / नई दुल्हन की तरह सज-धज के तैयार है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा, जानें क्या-क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो