कार्यकाल में लाखों हुए बेरोजगार
हैदरी ने कहा, ‘वर्ष 2020 में इस चयनित सरकार का अंत हो जाएगा।’ JUI-F नेता ने कहा कि PTI सरकार चुनावों में हेर-फेर करके सत्ता में आई है और वह देश को नहीं चला सकती है, क्योंकि संघीय मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य लोगों के लिए काम करने के बजाय झूठे दावे करने में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया था कि 2020 नौकरियों का वर्ष होगा, जबकि उनके कार्यकाल में लाखों बेरोजगार हो गए हैं।
बांग्लादेशी राजनयिक का बीमारी के कारण निधन, जयशंकर ने जताया भारत के प्रबल समर्थक के लिए शोक
हथियार बनने के बजाए NAB को तटस्थ रहने की जरूरत
हैदरी ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB ) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जावेद इकबाल से भ्रष्टाचार में लिप्त सत्ता पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘PTI सरकार के राजनीतिक अत्याचार के लिए एक हथियार बनने के बजाए NAB को तटस्थ रहने की जरूरत है।’ हैदरी ने कहा कि रक्षा मंत्री परवेज खट्टक खैबर-पख्तूनख्वा की बड़ी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, लेकिन NAB मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ है।
भारत विरोधी पोस्ट में पाक सीनेटर ने शेयर की पॉर्नस्टार की तस्वीर, यूजर्स ने जमकर उड़ाई खिल्ली
बलूचिस्तान से PTI नेता का पलटवार
वहीं, बलूचिस्तान से PTI के नेता बाबर यूसुफजई ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार विपक्ष के दावों के विपरीत अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लोगों ने पिछले आम चुनावों में प्रधानमंत्री इमरान खान पर भरोसा किया लेकिन कुछ राजनेता इस ईमानदार सरकार को पचा नहीं पा रहे हैं।’