शी ने दिया ताइवान पर कार्रवाई का संकेत
दोनों पक्षों को एक चीनी परिवार का हिस्सा करार देते हुए शी ने कहा, “एकीकरण एक ऐतिहासिक चलन और सही मार्ग है..ताइवान की स्वतंत्रता एक डेड एंड है।” उन्होंने कहा, “ताइवान के लोगों को यह समझना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल कष्ट लेकर आएगी।” उन्होंने कहा कि बीजिंग, ताइवान की स्वतंत्रता के प्रचार के लिए किसी भी प्रकार की गतिविधि को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। शी ने कहा कि उनके देश के पास ताइवान के साथ एकीकरण की प्रक्रिया में ताकत का इस्तेमाल करने का अधिकार है और इसे द्वीप से बाहरी और अलगाववादी ताकतों के लिए निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने ताकत का इस्तेमाल छोड़ने का कोई वादा नहीं किया है और हमारे पास सभी जरूरी कदम उठाने का विकल्प है।”