scriptभारत भेजे जाने से इनकार के बाद मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद से मिले जाकिर नाईक | Jakir naik meets PM malaysian pm mahathir mohamad | Patrika News
एशिया

भारत भेजे जाने से इनकार के बाद मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद से मिले जाकिर नाईक

अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है जाकिर नाईक और मलेशियाई पीएम के बीच क्या बात हुई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जाकिर नाईक ने मलेशियाई पीएम को शुक्रिया कहने के लिए यह मुलाकात की थी।

Jul 08, 2018 / 08:31 am

Siddharth Priyadarshi

jakir naik- mahthir mohammad

भारत भेजे जाने से इंकार के बाद मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद से मिले जाकिर नाईक

नई दिल्ली। भारत को प्रत्यर्पित करने से इंकार करने के बाद जाकिर नाईक ने मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की है। शुक्रवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री ने जाकिर नाईक को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। मोहम्मद ने कहा था कि जब तक वह हमारे देश में कोई दिक्कत खड़ी नहीं कर रहे हैं तब तक उनका प्रत्यर्पण नहीं किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन का भारत दौरा: बिजनेस फोरम में लेंगे हिस्सा, सैमसंग प्लांट भी जाएंगे

अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है जाकिर नाईक और मलेशियाई पीएम के बीच क्या बात हुई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जाकिर नाईक ने मलेशियाई पीएम को शुक्रिया कहने के लिए यह मुलाकात की थी। बता दें कि भारत लौटने की अफवाहों के बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अभी जाकिर नाईक का प्रत्यर्पण नहीं करेगा। भारत ने जनवरी में मलेशिया सरकार से नाईक को स्वदेश भेजने का अनुरोध किया था। बता दें कि दोनों देशों में प्रत्यर्पण संधि के बावजूद मलेशिया नाईक को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं है.
क्या कहा था महातिर मोहम्मद ने

एक सवाल के जवाब में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि ‘जाकिर नाईक ने मलेशिया में कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है। जब तक वह मलेशिया में कोई दिक्कत खड़ी नहीं कर रहे हैं तब तक उन्हें भारत या किसी अन्य देश में प्रत्यर्पित नहीं करेंगे। वह हमारे देश के नागरिक हैं और एक वरिष्ठ धर्मगुरु भी हैं।’ बता दें कि जाकिर को मलेशिया की नागरिकता प्राप्त है।
झूठी थीं जाकिर नाईक के भारत आने की खबरें

बीते कुछ दिनों से जाकिर नाईक के भारत लौटने की खबरें आ रही थीं। बुधवार को जाकिर नाईक के मलेशिया से लौटने की खबरें भी आईं लेकिन बाद में विदेश मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन किया। उसके बाद बुधवार को जाकिर ने कहा कि जब तक भारत सरकार इस मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं करती तब तक वह नहीं आएगा । इसके अलावा नाईक ने कहा कि जब भारत में निष्पक्ष सरकार होंगे तभी वह भारत आएगा।
कश्मीर: बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर घाटी से घाटी में हाई अलर्ट, अमरनाथ यात्रा स्थगित

कई मामलों में वांछित है जिक्र नाईक

जाकिर नाईक के तार बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। 18 नवंबर 2016 को अपनी मुंबई शाखा में नाइक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। नाईक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामले दर्ज किये गए थे। 1 जुलाई 2016 को जाकिर नाईक भारत से भाग गए। दिसंबर, 2016 में जाकिर के एनजीओ और उनके टीवी चैनल पीस टीवी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बैन कर दिया था।

Hindi News / World / Asia / भारत भेजे जाने से इनकार के बाद मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद से मिले जाकिर नाईक

ट्रेंडिंग वीडियो