scriptअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की फिर फिसली जुबान, गलती से हमास को कहा हिज़बुल्लाह | Patrika News
विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की फिर फिसली जुबान, गलती से हमास को कहा हिज़बुल्लाह

Joe Biden’s Tongue Slips Again: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ, जब बाइडन की जुबान फिसल गई और उन्होंने कुछ गलत कह दिया।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 03:15 pm

Tanay Mishra

Joe Biden announcing ceasefire deal between Israel and Hamas

Joe Biden announcing ceasefire deal between Israel and Hamas

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe Biden) की जुबान अक्सर ही फिसलती रहती है। बाइडन की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है और इस तरह के मामले अक्सर ही सामने आते हैं जब बाइडन गलती से कुछ ऐसा बोल देते हैं जो बिल्कुल गलत होता है या जिसका उस संदर्भ में कुछ मतलब नहीं होता। बाइडन ऐसा जानबूझकर नहीं करते पर ऐसा करते है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में बाइडन के साथ फिर ऐसा ही हुआ और एक अहम घोषणा के दौरान उनकी जुबान फिसल गई।

गलती से हमास को कहा हिज़बुल्लाह

इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में अब सीज़फायर की घोषणा हो गई है। दोनों पक्ष युद्ध-विराम के समझौते पर सहमत हो गए हैं। कतर में काफी समय से इस विषय में बातचीत चल रही थी और अब 19 जनवरी से इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में सीज़फायर लागू होगा। इस बात की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भी की, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिर से फिसल गई। इस घोषणा के दौरान बाइडन ने गलती से हमास को हिज़बुल्लाह (Hezbollah) कह दिया।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर खर्च होंगे 70 करोड़, प्राइवेट कंपनी को दी गई ज़िम्मेदारी



किस वजह से फिसली जुबान?

बाइडन की जुबान फिलसने के पीछे यह वजह बताई जा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति से यह गलती इस वजह से हुई क्योंकि हमास और हिज़बुल्लाह दोनों ही आतंकी संगठन हैं, जिनकी इज़रायल के खिलाफ लंबी जंग चली है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बाइडन को हमास और हिज़बुल्लाह के नामों में गफलत हो गई, जिस वजह से उन्होंने यह गलती कर दी।

बाइडन फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार

बाइडन की जुबान फिसलने पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइडन काफी बुज़ुर्ग हो चुके हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं बाइडन की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। कुछ लोग बाइडन के विमान की सीढ़ियों पर फिसलने के वीडियो शेयर करते हुए भी उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइडन को नींद की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें

इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर की सहमति के बावजूद गाज़ा में इज़रायली हमले जारी

Hindi News / World / अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की फिर फिसली जुबान, गलती से हमास को कहा हिज़बुल्लाह

ट्रेंडिंग वीडियो