जैश कमांडर की खतरनाक साजिश
जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान में बैठा जैश का आतंकी कमांडर साबेर अहमद भारत के खिलाफ बड़ी साजिश के फिराक में है। पता चला है कि ISI इस वक्त बांग्लादेश में ऐक्टिव जैश स्लीपर सेल की मदद से रोहिंग्याओं को बहकाने की कोशिश में है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस बारे में जानकारी दी है।
BSF की रिपोर्ट में हुआ चौंकानेवाला खुलासा
BSF की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और रोहिंग्या आपस में साठगांठ बना रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश के आतंकी रोहिंग्याओं को रेडिक्लाईज कर रहे हैं। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्याओं को ट्रेनिंग दिए जाने की भी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में बैठे-बैठे साबेर अहमद इन ट्रेनिंग को अंजाम दे रहे हैं। जैश रोहिंग्याओं को भारत के खिलाफ भड़काने हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
कॉक्स बाजार में रोहिंग्याओं की ट्रेनिंग
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के बांग्लादेश में मौजूद हैंडलर मौलाना यूनुस ने कुथ समय पहले ही चार रोहिंग्याओं को आतंकी हमला अंजाम देने के लिए तैयार किया है। इन जैसे कई और को बांग्लादेश के हरिनमारा की पहाड़ियों में ट्रेन किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस वक्त कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या हजार से अधिक है।