scriptभारत ने पाक को सुनाईं खरी-खरी, कहा- विफल लोग लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाएं | India told Pak- failed people don't teach the lessons of democracy | Patrika News
एशिया

भारत ने पाक को सुनाईं खरी-खरी, कहा- विफल लोग लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाएं

जिनेवा में भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की सचिव मिनी देवी कुमम ने कहा कि आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।

Mar 10, 2018 / 11:33 pm

Navyavesh Navrahi

mini devi kumam
कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भारत ने एक बार फिर पाक को जमकर तलाड़ लगाई है। पाकिस्तान ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का राग अलापा है। इस पर भारत ने पाकिस्तान को विफल देश करार देते हुए कहा है कि आतंक को संरक्षण देने वाले हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाएं। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 37वां सत्र चल रहा है। इसी में भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को छिपने की जगह मिली और मुंबई हमले का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद खुलेआम वहां रह रहा है। यहां तक कि उसके संगठन से संबंधित कार्यालय अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद सक्रिय हैं।
जिनेवा में भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की सचिव मिनी देवी कुमम ने कहा कि- पाकिस्तान हमें मानवाधिकारों और लोकतंत्र के बारे में भाषण देता है, जबकि आतंकी वहां खुलेआम धूम रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को विफल देश कहते हुए उस पर जम्मू-कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। मिनी ने कहा कि परिषद पाकिस्तान से सीमा पार घुसपैठ और आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का आह्वान करे।
इस दौरान मिनी ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों की ओर से किए गए आतंकी हमलों का उल्लेख भी विशेष तौर पर किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर स अभी तक 2008 के मुंबई और 2016 के उड़ी और पठानकोट में हुए हमले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम इस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
बलूचिस्तान की बात भी उठाई

इस दौरान मिनी ने पाकिस्तानी सेना की ओर से बलूचिस्तान में आम नागरिकों पर किए जा रहे अत्याचारों का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे अत्याचारों के खिलाफ पाकिस्तान को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात उठाते हुए उन्होंने कहा कि पाक को इसे बंद करना चाहिए।
बता दें, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे ताहिर अंद्राबी ने कहा था कि जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात कही थी। इसपर भारत की ओर से जवाब देते हुए मिनी ने कहा कि ऐसा कहते हुए पाकिस्तान यह भूल जाता है कि पहले उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर अवैध तरीके से किए गए कब्जे को खाली करना होगा।

Hindi News / world / Asia / भारत ने पाक को सुनाईं खरी-खरी, कहा- विफल लोग लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाएं

ट्रेंडिंग वीडियो