पहले भी पाक को ऐसे ‘कार्रवाई’ करते देखा: भारत
भारत सरकार से संबंधित एक सूत्र ने पाकिस्तान के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘हमने पाक को ऐसे कदम उठाते हुए पहले भी देखा है। लेकिन जरूरी यह कि इस बार का कदम अपरिवर्तनीय (irreversible) और सत्यापन योग्य (verifiable) हो।’ आपको बता दें कि पाक ने हाफिज सईद के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित करीब 23 मामले दर्ज किए हैं। हाफिज सईद पर टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग देने का आरोप है।
टेरर फंडिंग पर सख्त हुआ पाकिस्तान, हाफिज सईद समेत कई बड़े आतंकियों पर केस दर्ज
जल्द जब्त होगी हाफिज सईद की सभी संपत्ति
हाफिज सईद समेत सभी आतंकियों पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही पाक के आतंकवादरोधी विभाग ने यह भी कहा है कि जल्द ही हाफिज के संगठन और आतंकियों की निजी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाफिज सईद के खिलाफ चार्जशीट में लिखा है कि सईद का संगठन दान ती आड़ में टेरर फंडिंग को अंजाम देते थे। गौरतलब है कि पाक सरकार ने इससे पहले हाफिज सईद के स्कूलों को पर भी कार्रवाई करते हुए इस बंद कराया था।