scriptपीएम बनने से पहले बढ़ाई गई इमरान खान की सुरक्षा, भेजा जा सकता है सरकारी आवास | Imran Khan May Be Shift in official residence For Security Reason | Patrika News
एशिया

पीएम बनने से पहले बढ़ाई गई इमरान खान की सुरक्षा, भेजा जा सकता है सरकारी आवास

इमरान खान को मिनिस्टर एन्कलेव में सरकारी आवास में शिफ्ट किया जा सकता है। 11 अगस्त को इमरान खान का शपथग्रहण समारोह है।

Aug 01, 2018 / 08:39 pm

Kapil Tiwari

China to provide financial aid to pakistan for betterment of pakistan

Imran Khan Security

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान की पद संभालने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही उनका आवास भी बदल दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इमरान खान को इस्लामाबाद स्थित मिनिस्टर एन्कलेव के एक घर में शिफ्ट किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस घर को ही इमरान खान का सरकारी आवास भी बना दिया जाएगा। आपको बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि अभी जो उनका निजी आवास है वो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है, इसलिए उन्हें सरकारी आवास दिया जाएगा।

11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीते 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं। इमरान खान के सरकारी आवास में जाने वाली खबर को लेकर विवाद भी हो सकता है, क्योंकि चुनाव जीतने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने कहा था कि वो प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल अपने आवास के रूप में नहीं करेंगे और उनकी पार्टी बाद में इसपर फैसला करेगी।

चुनाव जीतने के बाद से ही इमरान को मिल गई है वीवीआईपी सुरक्षा

एक पाकिस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, चुनावों में पीटीआई को बढ़त मिलने के तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने इमरान को वीवीआईपी प्रोटोकॉल और सुरक्षा देना शुरू कर दिया। इमरान के बनिगला आवास के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खान के बनिगला आवास का दौरा किया और पहाड़ियों सहित घर और इसके आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया।

पीएम मोदी को भी आ सकता है शपथग्रहण समारोह का न्योता

आपको बता दें कि इमरान खान का शपथग्रहण समारोह कई मायनों में खास रहने वाला है। देखना लाजमी होगा कि इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में किन-किन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया जा सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा जा सकता है। पीएम मोदी ने इमरान खान को जीत की बधाई भी दी थी। पीएम ने फोन कर इमरान खान को जीत की बधाई दी थी।

Hindi News / World / Asia / पीएम बनने से पहले बढ़ाई गई इमरान खान की सुरक्षा, भेजा जा सकता है सरकारी आवास

ट्रेंडिंग वीडियो