scriptपाकिस्तान में सामने आई बड़ी जालसाजी, टीके बर्बाद करती पकड़ी गई पोलियो टीम | fraud in pakistan polio vaccination campaign in pakistan | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में सामने आई बड़ी जालसाजी, टीके बर्बाद करती पकड़ी गई पोलियो टीम

इस पोलियो टीम के सभी 11 सदस्यों की सेवाओं को बरखास्त कर दिया गया है।

Nov 19, 2018 / 04:39 pm

Shweta Singh

fraud in pakistan polio vaccination campaign in pakistan

पाकिस्तान में सामने आई बड़ी जालसाजी, टीके बर्बाद करती पकड़ी गई पोलियो टीम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जालसाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल वहां पोलियो का टीका लगाने वाली एक टीम आंकड़ों के साथ धांधली करने और पोलियो के टीके को बर्बाद करते हुए पकड़ी गई। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) आसिफ रहीम ने कहा कि इस पोलियो टीम के सभी 11 सदस्यों की सेवाओं को बरखास्त कर दिया गया है।

सख्त कार्रवाई का किया गया है फैसला

एडीसी ने कहा, ‘इस तरह का धोखा बर्दाश्त योग्य नहीं है। हमने सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। यह महज कोई भूल या कोई गलती नहीं है। जो भी टीम ने किया है उसके कारण बहुत से बच्चों को टीका नहीं लग पाएगा और देश से इस विषाणु को बाहर करने के लक्ष्य में देरी हो सकती है।’

फर्जी नाम के लिए जमीन पर गिरा रहे थे पोलियो की बूंदें

पोलियो कार्यक्रम के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि विश्वस स्वास्थ्य संगठन की एक टीम ने सब्जी मंडी मोड़ के स्थायी पारगमन केंद्र पर तैनात टीका लगाने वाले लोगों को पकड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक वे प्रत्येक फर्जी नाम के लिए टीके की दो बूंद जमीन पर गिरा रहे थे। इन फर्जी नामों को उन्होंने टीके लगे बच्चों के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज किया था।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान में सामने आई बड़ी जालसाजी, टीके बर्बाद करती पकड़ी गई पोलियो टीम

ट्रेंडिंग वीडियो