भारत से नौकरी की तलाश में गया दुबई
अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 4 साल पहले नौकरी की तलाश में भारत से दुबई गया था। अजय साउथ इंडिया के एक गाँव से है और दुबई की एक ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता है। अजय ने बताया कि ड्राइवर की नौकरी करने पर उसे एक महीने में 3,200 यूएई दिरहम यानि की 71,968 रुपये सैलरी मिलती है।
Twitter पर नया फीचर लॉन्च होते ही Elon Musk ने की चेंज की बात, यूज़र्स से मांगी राय
जीतने के बाद विश्वास नहीं हुआ
अजय ने जैकपॉट जीतने के बाद बताया कि लॉटरी जीतने के बाद उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसने जैकपॉट जीत लिया। साथ ही अजय को इस बात की बहुत खुशी भी है। अजय ने यह भी बताया कि जब उसने यह खबर देने के लिए अपनी माँ और भाई-बहनों को कॉल किया, तब उन्हें भी इस बात का विश्वास नहीं हुआ।
जीते हुए रुपयों का चैरिटी ट्रस्ट में इस्तेमाल
अजय ने बताया कि लॉटरी में जीते रुपयों का इस्तेमाल वह अपने चैरिटी ट्रस्ट के निर्माण में करेगा। अजय ने जानकारी दी कि यह चैरिटी ट्रस्ट उसके गाँव के साथ ही आस-पास के गाँवों के लोगों की भी बेसिक ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।