scriptदुबई में भारतीय ड्राइवर को लगा जैकपॉट, जीते 33 करोड़ रुपये | Dubai based Indian driver wins Rs. 33 crore jackpot | Patrika News
एशिया

दुबई में भारतीय ड्राइवर को लगा जैकपॉट, जीते 33 करोड़ रुपये

दुबई में रहने वाले एक भारतीय शख्श की किस्मत चमक गई है। दुबई में ड्राइवर की नौकरी करने वाले इस शख्श को हाल ही में 33 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा है।

Dec 24, 2022 / 01:54 pm

Tanay Mishra

ajay_ogula.jpg

Ajay Ogula

एक कहावत है ‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के’। हालांकि यह कहावत कई बार सच भी साबित हो जाती है। ऐसा ही कुछ दुबई (Dubai) में रहने वाले एक भारतीय शख्स के साथ हुआ है। दुबई में एक ड्राइवर के तौर पर नौकरी करने वाले शख्स अजय ओगुला (Ajay Ogula) की हाल ही में किस्मत चमक गई है। अजय ने दुबई की एमिरेट्स ड्रा (Emirates Draw) लॉटरी में जैकपॉट जीता है। इस लॉटरी में जीतने पर अजय को 15 मिलियन यूएई दिरहम की राशि मिली है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 33 करोड़ रुपये है।


भारत से नौकरी की तलाश में गया दुबई

अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 4 साल पहले नौकरी की तलाश में भारत से दुबई गया था। अजय साउथ इंडिया के एक गाँव से है और दुबई की एक ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता है। अजय ने बताया कि ड्राइवर की नौकरी करने पर उसे एक महीने में 3,200 यूएई दिरहम यानि की 71,968 रुपये सैलरी मिलती है।

https://twitter.com/ronakians/status/1606540062510178304?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Twitter पर नया फीचर लॉन्च होते ही Elon Musk ने की चेंज की बात, यूज़र्स से मांगी राय

जीतने के बाद विश्वास नहीं हुआ

अजय ने जैकपॉट जीतने के बाद बताया कि लॉटरी जीतने के बाद उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसने जैकपॉट जीत लिया। साथ ही अजय को इस बात की बहुत खुशी भी है। अजय ने यह भी बताया कि जब उसने यह खबर देने के लिए अपनी माँ और भाई-बहनों को कॉल किया, तब उन्हें भी इस बात का विश्वास नहीं हुआ।

जीते हुए रुपयों का चैरिटी ट्रस्ट में इस्तेमाल

अजय ने बताया कि लॉटरी में जीते रुपयों का इस्तेमाल वह अपने चैरिटी ट्रस्ट के निर्माण में करेगा। अजय ने जानकारी दी कि यह चैरिटी ट्रस्ट उसके गाँव के साथ ही आस-पास के गाँवों के लोगों की भी बेसिक ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

Hindi News / World / Asia / दुबई में भारतीय ड्राइवर को लगा जैकपॉट, जीते 33 करोड़ रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो