scriptदुनिया के 31 देशों में Coronavirus ने पसारे पैर, जापान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 61 | Coronavirus spread in 31 countriesd, 61 people infected in Japan | Patrika News
एशिया

दुनिया के 31 देशों में Coronavirus ने पसारे पैर, जापान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 61

Coronavirus Updates: जापान में 41 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है
इस महामारी के कारण अब तक 636 लोगों की मौत हो चुकी है

Feb 07, 2020 / 03:28 pm

Anil Kumar

coronavirus

Coronavirus has spread in 31 countries (Symbolic Image )

टोक्यो। रहस्यमय कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण दुनियाभर में भय और आतंक का माहौल बन गया है। लगातार तेजी के साथ यह वायरस पैर पसारता चला जा रहा है। आलम ये है कि दुनिया के 31 देशों तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है।

इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 636 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार पार कर गई। ऐसे में अब दुनिया भर में एक खौफ का माहौल बन गया है। चीन के वुहान से शुरू हुआ यह घातक कोरोना वायरस जापान ( Coronavirus In japan ) में भी तेजी के साथ फैलता जा रहा है। जापान में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ लगातार बढ़ती जा रही है।

कोरोनावारस से मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 638 लोगों की मौत

जापान के सरकारी प्रसारक NHK के मुताबिक, 41 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह सभी लोग डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार थे। बता दें कि इससे पहले क्रूज पर सवार अन्य 20 लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

इसके साथ ही जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 से बढ़कर 61 हो गई है। बता दें कि डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर कुल 3 हजार 700 लोग सवार हैं। सभी लोगों को 14 दिन तक क्रूज पर ही निगरानी में रखा गया है।

11 और 12 फरवरी को विशेषज्ञ करेंगे मंथन

इस भयावाह स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) ने वैश्विक आपातकाल की घोषणा पहले ही कर दी है और अब इस वायरस से संक्रमित इलाज व रोकथाम पर मंथन के लिए जेनेवा में 11 और 12 फरवरी को दुनिया भर के सैंकड़ों विशेषज्ञ जमा होंगे।

इस दौरान में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे इस महामारी से निपटा जाए और इसके इलाज के लिए दवाओं और वैक्सीन के विकास में तेजी लाने पर चर्चा की जाएगी।

Coronavirus: इस प्रांत को चीन ने अपनी किस्मत पर छोड़ा, छह करोड़ लोग पर खतरा मंडराया

आपको बता दें कि इस महामारी के कारण अब तक 636 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि मरने वालों की संख्या 24,589 तक पहुंच गई है, जबकि 1.54 लाख लोग चीन में संक्रमित हैं।

रिपोर्ट के अनुसार चीन की सोशल साइट टेनसेंट और नेटईस में कोरोना वायरस के डेली बुलेटिन के आंकड़े जारी किए गए हैं। बहरहाल चीनी सरकार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / दुनिया के 31 देशों में Coronavirus ने पसारे पैर, जापान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 61

ट्रेंडिंग वीडियो