scriptपाकिस्तान: कराची में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि, जारी हुआ खास हेल्पलाइन नंबर | Coronavirus in Pakistan first two cases confirmed in Karachi | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: कराची में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि, जारी हुआ खास हेल्पलाइन नंबर

चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 2,744
पाकिस्तान के दोनों कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों ने हाल ही में की थी ईरान यात्रा

Feb 27, 2020 / 10:48 am

Shweta Singh

Coronavirus in Pakistan

इस्लामाबाद। चीन (China) से फैले नोवल कोरोनावायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) दुनिया के कई देशों को अपने चपेट में ले रहा है। अब पाकिस्तान से भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Pakistan) संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। बुधवार को पाकिस्तानी मंत्री ने बताया कि कराची से देश के पहले दो कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

पाकिस्तान में जारी हुआ कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

स्वास्थ्य मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ. जफर मिर्जा ने एक एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति ने हाल में अगर कोरोना वायरस संक्रमित इलाके का दौरा किया है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर बात करे। उन्होंने कहा, ‘यदि आप या आपके कोई जानने वाले हाल ही में चीन, ईरान या किसी ऐसे देश से लौटे हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण फैला है और यदि उन्हें बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण हैं, तो कृपया 1166 पर कॉल करके रिपोर्ट करें।’

Coronavirus को लेकर हांगकांग अलर्ट, 20 अप्रैल तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

कराची से सामने आए पहले दो मामले

इससे पहले बुधवार को सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने सूचना दी थी कि कराची में एक नौजवान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस ऐलान के कुछ देर बाद उन्होंने कराची से ही एक अन्य मामले की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं पाकिस्तान से कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं। दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर है। फिलहाल दोनों का मेडिकल स्टैंडर्ड के हिसाब से इलाज और देखभाल की जा रही है।

कोरोना वायरस: सियोल से आए फ्लाइट में तीन लोगों को आया बुखार तो चीन ने 94 यात्रियों को छोड़ा अलग

कम से कम 100 लोगों के टेस्ट निगेटिव

मिर्जा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों ने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी। हालांकि, उन्होंने दोनों मरीजों के बारे में इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। लेकिन, मिर्जा ने आगे बताया कि अभी भी संक्रमण के 15 मामले जांच के दायरे में हैं। इसके अलावा कम से कम 100 लोगों के टेस्ट निगेटिव रिकॉर्ड किए गए हैं। गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो चुकी है।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: कराची में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि, जारी हुआ खास हेल्पलाइन नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो