script59 Apps के बैन पर बौखलाए चीन ने भारत को दी धमकी! कहा- उठाएंगे जरूरी कदम | China threatened India over 59 Apps ban! Said - will take necessary steps | Patrika News
एशिया

59 Apps के बैन पर बौखलाए चीन ने भारत को दी धमकी! कहा- उठाएंगे जरूरी कदम

HIGHLIGHTS

59 ऐप्स बैन के बाद चीन ( China ) ने भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि द्विपक्षीय सहयोग ( Bilateral cooperation ) में कृत्रिम रुकावटों से भारत के हितों ( India’s interests ) को भी नुकसान पहुंचेगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत-चीन को सीमाई ( India China Border Dispute ) इलाके में शांति कायम करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।

Jul 03, 2020 / 11:13 pm

Anil Kumar

chinese apps ban

China threatened India over 59 Apps ban! Said – will take necessary steps

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख ( Eastern Ladakh ) के गलवान घाटी ( Galwan valley ) में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में टकराव बढ़ता जा रहा है। बीते सोमवार को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और निजता ( National Security and Privacy ) को खतरा बताते हुए टिक टॉक ( Tik Tok ) समेत 59 चीनी ऐप बैन ( India Ban Chinese Apps ) कर दिए थे, जिसके बाद से चीन बौखलाया हुआ है।

चीन की ओर से इसको लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर से चीन ने भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि द्विपक्षीय सहयोग ( Bilateral Cooperation ) में कृत्रिम रुकावटों से भारत के हितों ( India’s interests ) को भी नुकसान पहुंचेगा।

America ने 59 Chinese Apps को बैन करने के भारत के फैसले का किया स्वागत, Pompeo बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा

चीनी विदेश मंत्रालय ( Chinese Foreign Ministry ) की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि बीजिंग भारत में चीनी कारोबार ( Chinese Business ) के अधिकारों की सुरक्षा के लिए हम जरूरी कदम उठाएंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7uq670

चीनी ऐप पर बैन WTO के नियमों का उल्लंघन

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को न्यूज ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत-चीन को सीमाई ( India China Border Dispute ) इलाके में शांति कायम करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। इससे पहले, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ( Chinese Ministry of Commerce ) ने भारत सरकार की ओर से चीनी ऐप्स को बैन किए जाने की कार्रवाई को भेदभावपूर्ण करार दिया था।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था ऐप्स को बैन करना विश्व व्यापार संगठन ( World Trade Organization ) के नियमों का उल्लंघन है। मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया था कि भले ही नई दिल्ली ने ऐसा कदम उठाया होस लेकिन बीजिंग भारतीय उत्पादों या भारतीय सेवाओं ( Indian products or Indian services ) को लेकर कोई प्रतिबंध या भेदभावपूर्ण कदम नहीं उठाएगा।

59 Chinese Apps बैन होने के बाद PM Modi ने छोड़ा चीन का Social media account weibo

मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने एक बयान में कहा कि चीन-भारत की सफल आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी ( Economic and Business Partnership ) दोनों पक्षों की सरकारों और एंटरप्राइजेज की कोशिशों का नतीजा है। इससे दोनों देशों के लोगों के हितों की पूर्ति होती है।

ऐप्स बैन करना भारत का राजनीतिक मकसद

चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ( Global Times ) ने अपनी एक रिपोर्ट में ये कहा कि भारत की ओर से चीनी ऐप्स बैन किए जाने से चीनी निवेशकों और कारोबारियों ( Chinese investors and traders ) का आत्मविश्वास कमजोर हुआ है। भारत के इस फैसले के पीछे राजनीतिक मकसद छिपा है। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा कि भारत-चीन के बीच सीमा विवाद कई बार हुआ है, लेकिन दोनों देशों में आर्थिक युद्ध ( Trade War ) कभी नहीं छिड़ा था।

आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अचानक सुबह-सुबह लेह पहुंच गए और पूरे हालात का जायजा लिया। इस दौरान पीएम ने देश के वीर साहसी जवानों को संबोधित करते हुए चीन को साफ संदेश दिया कि अब विस्तारवादी युग खत्म हो चुका है। हम अपनी सीमा की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Hindi News / World / Asia / 59 Apps के बैन पर बौखलाए चीन ने भारत को दी धमकी! कहा- उठाएंगे जरूरी कदम

ट्रेंडिंग वीडियो