स्पेस स्टेशन के लिए हुए रवाना
चीन ने तीन सदस्यीय चालक दल को आज, मंगलवार, 30 मई को तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong Space Station) की ओर रवाना कर दिया है। स्पेस में जाने से पहले तीनों लोगों ने मौजूद सभी लोगों को गुडबाय कहा। तीनों कुछ समय तक तियांगोंग स्पेस स्टेशन में ही रुकेंगे। तीनों को स्पेस में भेजने के लिए चीन ने Long March 2F रॉकेट का इस्तेमाल किया।
शंघाई में गर्मी ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, दर्ज हुआ मई का सबसे गर्म दिन
स्पेस सेक्टर के लिए चीन का बड़ा प्लानजानकारी के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन अब स्पेस के सेक्टर में भी आगे बढ़ना चाहता है। इसके लिए चीन की तरफ से बड़ा प्लान तैयार किया गया है और स्पेस प्रोग्राम में भारी-भरकम निवेश किया गया है। इस प्लान के तहत चीन स्पेस सेक्टर में अमरीका और रूस की बराबरी करना चाहता है। इतना ही नहीं, चीन का लक्ष्य 2029-30 तक अपने देश के लोगों को चांद पर भेजना भी है, जिसकी प्लानिंग अभी से शुरू हो गई है।