कब भेजा जाएगा अंतरिक्ष में?
चीन की तरफ से अपने सामान्य नागरिक को दूसरे एस्ट्रोनॉट्स के साथ कल यानी कि मंगलवार, 30 मई को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी चीन की स्पेस एजेंसी ने दी। इस सामान्य नागरिक को तियांगोंग स्पेस स्टेशन (Tiangong Space Station) के चालक दल के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
तुर्की में एक बार फिर एर्दोगन सरकार, लगातार 11वीं बार बनेंगे राष्ट्रपति
स्पेस मिशन में कौन-कौन होगा शामिल?
चीन की स्पेस एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिंग हैपेंग, झू यांगझू और गुई हाइचाओ, ये तीनों शेनझोउ XVI स्पेसफ्लाइट से इस स्पेस मिशन पर जाएंगे। इन तीनों में गुई हाईचाओ सामान्य नागरिक है। हालांकि हाईचाओ पेलोड एक्सपर्ट है और बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर के तौर पर काम करते है। इस स्पेस मिशन के कमांडर के तौर पर जिंग हैपेंग को चुना गया है और झू यांग्झू इसमें तीसरे चालक के तौर पर शामिल है।
स्पेस प्रोग्राम में भारी-भरकम निवेश
जानकारी के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश चीन अब स्पेस के सेक्टर में भी आगे बढ़ना चाहता है। इसके लिए चीन की तरफ से स्पेस प्रोग्राम में भारी-भरकम निवेश किया गया है। इस प्रोग्राम के ज़रिए चीन स्पेस सेक्टर में अमरीका और रूस की बराबरी करना चाहता है। इतना ही नहीं, चीन का लक्ष्य 2029 तक अपने देश के लोगों को चांद पर भेजना भी है, जिसकी प्लानिंग अभी से शुरू हो गई है।