scriptइमरान के खिलाफ विपक्ष का ‘आजादी मार्च’, फजलुर रहमान ने बताया सरकार के खिलाफ ‘जंग’ | Azadi march aginst Imran government is War: Fazlur Rahman | Patrika News
एशिया

इमरान के खिलाफ विपक्ष का ‘आजादी मार्च’, फजलुर रहमान ने बताया सरकार के खिलाफ ‘जंग’

इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों ने आजादी मार्च निकालने का एलान किया है
JUI-F प्रमुख फजलुर रहमान के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को निकाला जाएगा मार्च

Oct 05, 2019 / 11:08 pm

Anil Kumar

maulana-fazlur-rahman-jamait-ul-islam-fazal-chief.jpg

इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया में हार का मुंह देखने वाले इमरान खान को अब अपने ही घर में बड़ा झटका लग रहा है। एक तरफ तख्तापलट होने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी और सियासी दलों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे की पूरी तैयारी कर ली है।

इसी कड़ी में जमायत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के प्रमुख फजलुर रहमान ने शनिवार को अपने ‘आजादी’ मार्च को सरकार के खिलाफ ‘जंग’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह तबतक समाप्त नहीं होगा जबतक इस सरकार का पतन नहीं हो जाता। उन्होंने पेशावर में एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा, ‘पूरा देश हमारा युद्धक्षेत्र (वॉरजोन) होगा।’

मलीहा लोधी को हटाने पर अब पाकिस्तान दे रहा सफाई, कहा- कश्मीर मुद्दे के कारण नहीं हुईं बर्खास्त

इस दौरान जेयूआई-एफ नेता ने सरकार के खिलाफ 27 अक्टूबर को एक मार्च निकालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मार्च का समापन राजधानी में होगा और पार्टी की यहां धरना-प्रदर्शन करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति एकसमान नहीं रहेगी। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इसमें बदलाव करते रहेंगे। पूरे देश से लोगों का जनसैलाब इस मार्च में भाग लेने आ रहा है और फर्जी शासक इसमें एक तिनके की तरह डूब जाएंगे।

shehbaz-maryam-bilawal.jpg

फजलुर रहमान को अन्य विपक्षी दलों का समर्थन?

आपको बता दें कि जब फजलुर रहमान से पूछा गया कि क्या उन्हें इसके लिए अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें मार्च में देखने की उम्मीद करता हूं। सभी पार्टियां इस बात को लेकर सहमत हैं कि बीते वर्ष हुआ चुनाव फर्जी था और दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए, उन्हें निश्चित ही हमारे मार्च में शामिल होना चाहिए।’

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) दोनों प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने हालांकि मार्च में शामिल होने को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया है।

पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने शुक्रवार को कहा था कि वह रहमान को सहयोग देने के मुद्दे पर पार्टी बैठक में फैसला लेंगे। वहीं पीएमएल-एन ने रहमान से मार्च कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

तुर्की और मलेशिया के बयान की भारत ने कड़ी निंदा की, कहा-जमीनी हकीकत पर ध्यान दें

रहमान ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह गिरफ्तारी से डरे हुए नहीं है, ऐसा कोई भी कदम प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को सरकार के खिलाफ और बढ़ा देगा।

रहमान से जब पूछा गया कि सरकार का दावा है कि आप मदरसों में पढ़ रहे बच्चों का सरकार के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘सरकार छात्रों को उनके लोकतांत्रित अधिकारों से वंचित करने का प्रयास कर रही है। मदरसों में पढ़ने वाले बहुत कम छात्र ही मार्च में भाग लेंगे, क्योंकि समाज के हर वर्ग से बड़ी संख्या में लोग मार्च में भाग लेने वाले हैं।’

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / इमरान के खिलाफ विपक्ष का ‘आजादी मार्च’, फजलुर रहमान ने बताया सरकार के खिलाफ ‘जंग’

ट्रेंडिंग वीडियो