scriptपाकिस्तान में आईएसआई के मुखिया बने असीम मुनीर, डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं | Asim Munir, DG Military Intelligence, Headed ISI in Pakistan | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में आईएसआई के मुखिया बने असीम मुनीर, डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं

पूर्व मुखिया नवीद मुख्तार को 11 दिसंबर, 2016 को आईएसआई महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी

Oct 10, 2018 / 12:38 pm

Mohit Saxena

munir

पाकिस्तान में आईएसआई के मुखिया बने असीम मुनीर,डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं

लाहौर। लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख बना दिया गया है। पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।गौरतलब है कि सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे पांच जनरलों की जगह छह जनरलों के पदोन्नति पर अपनी सहमति दे दी थी।
ब्रिटेन की संसद बनी अय्याशी का अड्डा, सांसद खुलमखुला शराब पीकर कर रहे पार्टियां

बोर्ड ने छह जनरलों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी

नवीद मुख्तार को 11 दिसंबर, 2016 को आईएसआई महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने छह जनरलों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी थी। प्रोन्नति पाने वाले सैन्य अफसरों में मेजर जनरल नदीम जकी , मेजर जनरल शाहीन मजहर, मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मोहम्मद अदनान और मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं। नए आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री इमरान खान ने की है। सेना प्रमुख बाजवा और पूर्व आईएसआई प्रमुख नवीद मुख्तार ने शुक्रवार को इमरान खान से मुलाकात की थी। आम तौर पर सेना प्रमुख प्रधानमंत्री के पास तीन नाम भेजते हैं और इनमें से किसी एक को प्रधानमंत्री द्वारा आईएसआई प्रमुख नियुक्त कर दिया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र राजदूत के पद के लिए ट्रंप ने अपनी बेटी नाम आगे बढ़ाया, कहा- इवांका प्रभावशाली साबित होंगी

मुनीर की गिनती पाकिस्तान के कुशल अधिकारियों में होती है

जनरल मुनीर की गिनती पाकिस्तान के बेहद कुशल अधिकारियों में होती है। इससे पहले वह डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं। उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसी साल मार्च में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी का चीफ जनरल मुनीर को बनाए जाने की अटकलें पहले से ही थीं । इस पर बस पीएम की मुहर लगनी बाकी थी।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान में आईएसआई के मुखिया बने असीम मुनीर, डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं

ट्रेंडिंग वीडियो