scriptअफगानिस्तान: तालिबान ने काबुल में किया बड़ा धमाका, 5 की मौत, 50 से अधिक घायल | Afghanistan: Taliban exploded in Kabul, 5 killed, more than 50 injured | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान: तालिबान ने काबुल में किया बड़ा धमाका, 5 की मौत, 50 से अधिक घायल

सोमवार की देर रात काबुल में धमाके को अंजाम दिया गया
काबुल के हाई सिक्योरिटी इलाके में धमाका किया गया
तालिबान ने धमाके की जिम्मेदारी ली है

Sep 03, 2019 / 04:00 pm

Anil Kumar

dhamaka.jpg

dhamaka.jpg

काबुल। अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच कुंदुज शहर में चल रहे संघर्ष के बीच सोमवार की रात को काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ। इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना के बाद यह जबरदस्त विस्फोट हुआ। सबसे बड़ी बात कि यह धमाका ऐसे जगह में किया गया, जहां पर कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और राहत सहायता एजेंसियों के कार्यालय हैं।

अफगानिस्तान में कुंदुज सिटी के पास बम धमाका, 6 सुरक्षाबलों की मौत

इस घटना को लेकर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने जानकारी दी कि यह बम विस्फोट ग्रीन विलेज के पास पीडी 9 में एक कार में किया गया है। बम धमाके के बाद क्षेत्र के एक ईंधन स्टेशन में आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावर की तलाश की जा रही है।

बता दें कि इस धमाके की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान ने इससे एक दिन पहले हुए धमाके की भी जिम्मेदारी ली थी, जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी।

kabul_blast.jpeg
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कुंदुज शहर में तालिबान और सेना के बीच संघर्ष

सेना और तालिबान के बीच अफगानिस्तान के बड़े शहरों में से एक कुंदुज शहर में संघर्ष चल रहा है। सेना बीते चार दिनों से तालिबान के खिलाफ कुंदुज में अभियान चला रही है।

इस बीच शनिवार और रविवार को दो बड़े हमले हुए जिसमें कई सुरक्षा बलों की मौत हो गई, तो कई आम लोग भी इसमें मारे गए।

इसके अलावा सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तालिबान के 35 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। तालिबान ने कुंदुज शहर में कब्जा करने के लिए अक बड़े अस्पताल को निशाना बनाया और मरीजों को बंधक बना लिया था।

सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंदुज शहर को तालिबान के कब्जे से छुड़ाया, हालांकि अभी भी तालिबान और सेना के बीच संघर्ष जारी है।

Hindi News / World / Asia / अफगानिस्तान: तालिबान ने काबुल में किया बड़ा धमाका, 5 की मौत, 50 से अधिक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो