इस हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बल्ख हाईवे पुलिस कमांडर फवाद सालेह ने कहा कि हमला मंगलवार रात बल्ख प्रांत के आलम खील गांव स्थित एक हाईवे पुलिस चौकी पर हुआ।
अफगानिस्तान: तालिबान ने चेकपोस्ट पर किया बड़ा हमला, बम धमाके में 10 सैनिकों की मौत
सालेह ने कहा कि हमले के वक्त चौकी पर कुल 14 सैनिक थे, जिनमें से केवल छह सैनिकों की जान बच पाई। यह चौकी बल्ख-जॉज्जन राजमार्ग पर स्थित है।
तालिबान ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
सूत्रों के हवाले से टोलो न्यूज ने बताया है कि तालिबान ने एक घुसपैठिए की मदद से हमले को अंजाम दिया। तालिबान ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इधर रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तखार प्रांत में मंगलवार रात तालिबान के एक हमले में दो एएनए सैनिक मारे गए। यह घटना देर रात दरकाद जिले में हुई, जब तालिबान के एक समूह ने संयुक्त बलों की चौकी पर हमला किया। मंत्रालय ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए।
अफगानिस्तान: पाकिस्तान तालिबान का कमांडर कारी सैफुल्ला महसूद मारा गया
बता दें कि इससे पहले बीते सप्ताह ही तालिबानी हमले में कई लोग मारे गए थे, जबकि उससे पहले सेना की कार्रवाई में दर्जनों तालिबानी लड़ाके मारे गए थे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.