scriptकाबुल: बम विस्फोट में उड़ा उपराष्ट्रपति का ऑफिस, 20 लोगों की मौत | Afghanistan suicide attack on vice president candidate in Kabul | Patrika News
एशिया

काबुल: बम विस्फोट में उड़ा उपराष्ट्रपति का ऑफिस, 20 लोगों की मौत

आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को निशाना बनाकर किया आत्मघाती हमला
अफगानिस्तान में 28 सितंबर को होने वाले हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

Jul 29, 2019 / 03:00 pm

Shweta Singh

suicide bomber

काबुल। अफगानिस्तान में एक बड़े आत्मघाती हमले ( Kabul suicide attack ) हमले से हड़कंप मच गया है। इस हमले का निशाना आगामी सितंबर में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार अमरुल्लाह सालेह ( attack on vice president candidate ) थे। हालांकि, वे हमले में बच गए।

काबुल स्थित उम्मीदवार के कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। इस बारे में अफगान प्रशासन की ओर से सोमवार को जानकारी साझा की गई।

28 सितंबर को होने वाले हैं उपराष्ट्रपति चुनाव

प्रशासन के मुताबिक पूर्व खुफिया प्रमुख अमरुल्लाह सालेह के कार्यालय के पास रविवार की शाम को 4.30 बजे कार विस्फोट हुआ। बता दें कि सालेह 28 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। यही नहीं वे अशरफ गनी के साथी के रूप में भी जाने जाते हैं। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता नसरत रहीमी ने मीडिया को बताया, ‘इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। घटना में 50 लोग घायल भी हुए हैं। मारे गए लोगों में चार सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।’

अफगानिस्तान: गजनी बम धमाके चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

आत्मघाती हमलावर सहित चारों हमलावर मारे गए

बताया जा रहा है कि तीन हमलावर कार्यालय के चार मंजिली इमारत में कई घंटों तक छिपे रहे। हमलावरों को वहां से निकालने के लिए सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया। ऑपरेशन आधी रात तक चला। इसके बाद खुलासा हुआ कि हमले में आत्मघाती हमलावर सहित चारों हमलावर मारे गए हैं। इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 24 हो गई है।

दोहरे आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, 10 जवानों की मौत

https://twitter.com/AmrullahSaleh2?ref_src=twsrc%5Etfw
अशरफ गनी का ट्वीट

प्रवक्ता ने कहा कि आंतरिक मंत्रालय इस घटना की जांच कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत में फंसे करीब 150 लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस हमले के बाद अशरफ गनी ने ट्वीट किया है, ‘मेरे भाई, अफगानिस्तान की मिट्टी के सच्चे बेटे और मेरे चुनावी टीम में उपराष्ट्रपति पद के पहले उम्मीदवार अमरूल्लाह सालेह देश के दुश्मनों के हमले में बच गए हैं।’
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Asia / काबुल: बम विस्फोट में उड़ा उपराष्ट्रपति का ऑफिस, 20 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो