scriptAfghanistan Crisis: अमरीकी सैनिकों की वापसी के साथ ही भारत ने तालिबान से शुरू की बातचीत | Afghanistan Crisis: India Started Talks With Taliban After US Troops Left Kabul | Patrika News
एशिया

Afghanistan Crisis: अमरीकी सैनिकों की वापसी के साथ ही भारत ने तालिबान से शुरू की बातचीत

Afghanistan Crisis: भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल की मंगलवार को दोहा में तालिबानी नेताओं से मुलाकात हुई है।

Aug 31, 2021 / 08:16 pm

Anil Kumar

taliban_1.png

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान का कब्जा करने के बाद से पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई है। वहीं, तालिबान को मान्यता देने या नहीं देने को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई है। इस बीच, मंगलवार तड़के अमरीकी सैनिकों का आखिरी ग्रुप भी अफगानिस्तान छोड़कर (American Troops Left Afghanistan) निकल गया। इसके बाद भारत ने तालिबान के साथ ऑपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने जानकारी देते हुए बताया है कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल की मंगलवार को दोहा में तालिबानी नेताओं से मुलाकात हुई है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “मंगलवार को भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने कतर की राजधानी दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात की। यह मुलाकात तालिबान के अनुरोध पर दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई।”

:- तालिबान ने अमरीका के मददगार को दी खौफनाक सजा, शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर पूरे शहर में घुमाया

बयान के अनुसार, अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी और सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई है। बैठक में भारत आने वाले अफगानिस्तान के अल्पसंख्यककों व अन्य समुदायों के लोगों के मुद्दे पर चर्चा हुई। इधर अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंटन ने एक बयान में कहा कि अमरीका कतर की राजधानी दोहा से ही अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर नजर रखेगा।

https://twitter.com/MEAIndia/status/1432676057270743040?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

तालिबान के साथ बातचीत के दौरान भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी रूप में भारत विरोधी गतिविधियों व आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए। इस पर तालिबान के प्रतिनिधियों ने दीपक मित्तल को आश्वासन दिया कि भारत की सभी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें
-

अमरीका के जाने के बाद इस खास तरीके से तालिबानियों ने मनाई खुशियां, कहा- बधाई हो अब हम आजाद हैं

बता दें कि अभी हाल ही में तालिबान के प्रमुख नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई ने भारत को इलाके का अहम देश बताया था और कहा था कि तालिबान भारत के साथ अच्छा रिश्ता चाहता है। उन्होंने कहा था कि हम भारत के साथ आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक संबंध पहले की तरह बरकरार रखना चाहते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83uyq2

Hindi News / World / Asia / Afghanistan Crisis: अमरीकी सैनिकों की वापसी के साथ ही भारत ने तालिबान से शुरू की बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो