सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार धमाका काबुल के समयानुसार सुबह 7.26 बजे पीडी 10 इलाके में हुआ। जानकारी मिली है कि इस कार धमाके के लिए आतंकियों ने IED का इस्तेमाल किया। वहीं, विस्फोट के दौरान खुशनूद और उनके दो बच्चे वाहन में थे, लेकिन गनीमत रही कि चालक सहित किसी को चोट नहीं आई।
नबीजादा खामा प्रेस के संस्थापक भी हैं, जो अफगानिस्तान की ऑनलाइन न्यूज एजेंसी है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अक्सर ही बम धमाकों की खबर आती रहती है। तालिबानी आतंकी सरकार को डराने-धमकाने और अपनी बात मनवाने के लिए अक्सर ही आम जन के अलावा मीडिया से जुड़े लोगों और नेतागण को निशाना बनाते रहते हैं।
IED ब्लास्ट से दहला Afghanistan, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत, 13 अन्य घायल
इसी कड़ी में अभी बीते शनिवार को भी अफगानिस्तान के शिरजाद डिस्ट्रिक्ट में आतंकियों ने बम धमाके में मिलिट्री बेस को उड़ा दिया था, जिसमें 8 सैनिकों की मौत हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली थी।