FATF से झूठ बोल रहा पाकिस्तान, कहा-आतंकी सरगना मसूद और उसका पूरा परिवार लापता दरअसल जहां पर ये हादसा हुआ, वह इलाका कराची न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन (Karachi Nuclear Power Corporation) के काफी करीब है। मामला सामने आते ही पाक ने जांच के लिए वहां न्यूक्लियर बायलॉजिकल केमिकल डैमेज टीम को भेजा। इससे न्यूक्लियर गैस लीक की आशंका को बल मिला। फिलहाल इलाके में अफरा—तफरी का माहौल है। मीडिया के मुताबिक करीब सौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गैस लीक होने से दर्जनों लोग बेसुध हो गए। इन सबको फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले पुलिस ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा।
इस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। सांस में दिक्कत को देखते हुए इन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है। कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि कार्गो शिप पर केमिकल्स थे।