एशिया

Russia Fire: रूस में अवैध नर्सिंग होम जलकर खाक, 20 बुजुर्गों की दर्दनाक मौत, पहले भी हुए ऐसे दर्दनाक हादसे

रूस (Russia) के साइबेरियाई शहर केमेरोवो (Kemerovo)में बुजुर्गों के एक अवैध नर्सिंग होम में आग (Fire) लगने से 20 लोगों की मौत हो गई है। अन्य छह लोग घायल हो गए। दो मंजिला लकड़ी की इमारत की पूरी ऊपरी मंजिल रात में लगी आग से जलकर खाक हो गई। बचावकर्ता कम तापमान में मलबे को हटाना जारी रखे हुए हैं। फिलहाल, केमेरोवो में तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे है।

Dec 24, 2022 / 12:15 pm

Amit Purohit

Officials said many homes for the elderly operated without registration throughout Russia.

प्रारंभिक रिपोर्टों का कहना है कि यह दोषपूर्ण हीटिंग बॉयलर (Faulty heating boiler) के कारण हो सकता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्गों के लिए निजी आश्रय अवैध (Operating illegally) रूप से चल रहा था। दर्जनों दमकलकर्मियों को तैनात करने के बाद शनिवार तड़के आग पर काबू पा लिया गया था। गवर्नर ने कहा है कि ऐसी सभी फैसिलिटी की जांच की जाएगी। हादसे पर एक आपराधिक जांच शुरू की गई है।
https://twitter.com/hashtag/Russia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पूरे रूस में ऐसे कई अवैध केयर होम्स
केमेरोवो के नर्सिंग होम में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। 8 जनवरी को दो मंजिला बोर्डिंग हाउस ‘गोल्डन एज’ (Golden Age)की पहली मंजिल पर आग लग गई। 48 लोगों को निकाला गया, चार की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार रूस में कई नर्सिंग होम निजी घरों में संचालित होते हैं। उन्हें अग्नि सुरक्षा ऑडिट के अधीन नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वे आमतौर पर रजिस्टरों में सूचीबद्ध नहीं होते हैं और अग्नि निरीक्षकों को आवास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।
अवैध आश्रयों में पहले भी आग
रूस के केयर होम्स और में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। 2018 के एक भीषण अग्निकांड में केमेरोवो के मॉल में आग लगने से 37 बच्चों सहित 60 लोगों की मौत हो गई थी। मई 2020 में भी क्रास्नोगोर्स्क में एक निजी केयर होम में आग लग गई थी, जिसमें 9 बुजुर्ग जलने और दम घुटने से मर गए। बिजली की खराबी के कारण यह हादसा हुआ। मारे गए लोग 66 से 90 वर्ष की आयु के लोग थे।

Hindi News / World / Asia / Russia Fire: रूस में अवैध नर्सिंग होम जलकर खाक, 20 बुजुर्गों की दर्दनाक मौत, पहले भी हुए ऐसे दर्दनाक हादसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.