पत्रिका ग्लोबल फेस्ट पर युवाओं ने बजाया दिव्यघोष, तो शहरवासियों ने की पुष्प वर्षा
दिव्यघोष का आयोजन: शहर में हुआ दिव्यघोष का आयोजन, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा।
पत्रिका ग्लोबल फेस्ट पर युवाओं ने बजाया दिव्यघोष, तो शहरवासियों ने की पुष्प वर्षा
अशोकनगर. शहर में युवाओं ने दिव्यघोष बजाया तो वहीं शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन युवा दिव्यघोष करते हुए निकले, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोगों में की भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम में शामिल हुए।
मौका था पत्रिका ग्लोबल फेस्ट का। पत्रिका के 67वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला का शनिवार को आठवा दिन था। इस अवसर पर दिगंबर जैन युवा वर्ग ने दिव्यघोष की प्रस्तुति दी। सुभाषगंज स्थित जैन मंदिर से भगवान आदिनाथ की तस्वीर के साथ युवाओं ने यह दिव्यघोष निकाला। साथ ही करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चला। सुभाषगंज से दिव्यघोष निकाला गया। इसके लिए थूबोनजी से शनिवार को दोपहर के समय दिव्यघोष लाया गया था। जिसका शहरवासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा वर्ग के संरक्षक शैलेंद्र श्रंगार व विपिन सिंघई ने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना की।
आठ दिन चले समाजसेवा व जागरुकता के कार्यक्रम-
पत्रिका के 67वे स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में पांच मार्च से शुरु होकर 12 मार्च तक लगातार आठ दिन विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें समाजसेवा व जागरुकता के कार्यक्रम शामिल रहे। पहले दिन पत्रिका कैनवास में स्कूली बच्चों ने चित्रकला का हुनर दिखाया, दूसरे दिन मैराथन व स्वस्च्छता कार्यक्रम हुआ। पर्यावरण जागरुकता व पौधरोपण में शहरवासियों ने आम-अमरूद के पौधे रोपे, रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। महिला सम्मान, यातायात जागरुकता के साथ मैं भी पत्रिका कार्यक्रम हुआ और ग्लोबल फेस्ट के अंतिम दिन दिव्यघोष का आयोजन हुआ। जिसमें सामाजिक संस्थाएं व सामाजिक ग्रुप शामिल हुए।
हर दिन नया सीखने को प्रेरित करता है पत्रिका-
पत्रिका हर दिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करता है और स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हमें दिव्यघोष की प्रस्तुति का मौका दिया, इससे हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं।
सुलभ अखाई अध्यक्ष युवा वर्ग
पत्रिका हमेशा सकारात्मकता को लेकर चलता है और आठ दिवसीय कार्यक्रमों के माध्यम से हर वर्ग को जोड़ा गया, साथ ही आचार्यश्री के उद्देश्यों को भी काफी अच्छे से समाज में उठाया है।
हेमंत टडैया सचिव युवा वर्ग
Hindi News / Ashoknagar / पत्रिका ग्लोबल फेस्ट पर युवाओं ने बजाया दिव्यघोष, तो शहरवासियों ने की पुष्प वर्षा