इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया है और परीक्षा में शिक्षकों को किताब ले जाने की छूट दी गई है, इससे शिक्षक परीक्षा के दौरान किताब साथ रख सकेंगे। वहीं जो शिक्षक परीक्षा में अनुपस्थित रहेगा, कारण बताओ नोटिस जारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं उसी दिन उत्तरपुस्तिकाओं की जांच भी होगी, 20 शिक्षकों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए एक मूल्यांकनकर्ता नियुक्त होगा लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा।
यह है शिक्षकों की परीक्षा का उद्देश्य-
लोक शिक्षक संचालनालय द्वारा एक जून को जारी किए अपने आदेश में कहा है कि यह परीक्षा शिक्षकों की दक्षताओं के आंकलन के लिए होगी और इसका उद्देश्य शिक्षकों को पास-फैल करने का नहीं। बल्कि शिक्षकों को पढ़ाने में आने वाली समस्याओं को जानकर उनके लिए प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाना है। ताकि स्कूलों के रिजल्ट को सुधारा जा सके।
शिक्षकों की दक्षता का आंकलन करने परीक्षा ली जा रही है, इसमें जिले के 150 शिक्षक शामिल होंगे। हालांकि परीक्षा का रिजल्ट गोपनीय रहेगा, क्योंकि इसका उद्देश्य शिक्षकों को पास-फैल करना या उनको बेइज्जत करना नहीं है। हम परीक्षा कक्ष में शिक्षकों के लिए किताब ले जाने की अनुमति नहीं देंगे।
आदित्यनारायण मिश्रा, डीईओ अशोकनगर