विभिन्न बूथों पर कर्मचारी चुनाव की सामग्री सहित तैनात हो चुके हैं। वहीं शहर में जगह जगह चाकचौबंद व्यवस्था है, हर केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस और सुरक्षा गार्डस मौजूद दिख रहे हैं। वहीं सुबह की गुलाबी ठंड के चलते भी कुछ जगहों पर अभी लोग बाहर आते नहीं दिख रहे हैं।
Live Updates:- सुबह 10.08 बजे : मुंगावली-विधानसभा 34 मुंगावली जिला अशोकनगर के मतदान केंद्र 132 ग्राम चक चूड़ामन के ग्राम बासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 70 साल बाद भी उनके गांव के लिये सड़क नही बन सकी है तो मतदान का क्या मतलब है?
जानकारी मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को बताया कि सड़क स्वीकृत है टेंडर भी हो चुका है, लेकिन चुनाव की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो सके। इससे ग्रामीण मैन गए और 10:10 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।
जानकारी मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को बताया कि सड़क स्वीकृत है टेंडर भी हो चुका है, लेकिन चुनाव की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो सके। इससे ग्रामीण मैन गए और 10:10 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।
पिपरई तहसील के मक्तनखेड़ी गांव में सड़क और नदी पर पुल न होने की वजह से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मनाने के लिए जब कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेन्द्र सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया। इससे कांग्रेस प्रत्याशी को भागना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कलेक्टर आएं और बताएं कि आजादी के बाद अब तक उनके गांव पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। बारिश के मौसम में ग्रामीणों को नदी में से होकर निकलना पड़ता है।
अशोकनगर से अब तक सामने आई सूचना के अनुसार तकरीबन हर केंद्र पर कर्मचारी पहुंच चुके हैं। यहां मतदान भी शुरू हो चुका है। अभी सुबह के समय ठंड के असर को देखते हुए शुरू में कम ही मतदान की संभावना है, वहीं जैसे जैसे दिन खुलता जाएगा, जानकारों के अनुसार वैसे वैसे मौसम में गर्मी के साथ मतदान करने के लिए भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी।
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. पेनकार्ड
4. सेवारत कर्मियों के लिए जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र।
5. फोटो युक्त पासबुक।
6. एससी-एसटी, ओबीसी के फोटो युक्त प्रमाण पत्र
7. पेंशन दस्तावेज
8. फोटाे युक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण पत्र
9. फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस।
10. शारीरिक विकलांगता का प्रमाण पत्र
11. सांसद/विधायक, एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान-पत्र
12. मनरेगा जॉबकार्ड
13. श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा जॉब कार्ड
14. मतदाता पर्ची।
इसके अलावा आयोग ने मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन किया है। केंद्र में दो मतदाता मित्र तैनात किए हैं। उनका चयन इसी लिए हुआ है कि वे मतदाताओं की पहचान सत्यापित कर सकें।
वहीं इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि यदि मतदाता को मतदान केन्द्र में जाने पर पता चलता है कि उसका मत डाला जा चुका है, तो पीठासीन अधिकारी पहचान संबंधी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर पाने के बाद उस मतदाता को निविदत्त मतपत्र प्रदान करेगा। यह मतपत्र उसी डिजाइन का होगा जैसा कि ईव्हीएम में लगाया गया है। इस मतपत्र पर ऐरोक्रॉस मार्क सील से मतदाता अपना मतांकन कर पीठासीन अधिकारी को देगा। पीठासीन अधिकारी दिए गए लिफाफे को सील बंद कर संग्रहण केन्द्र में जमा करेगा। समस्त पीठासीन अधिकारियों को आयोग द्वारा 20 निविदत्त मतपत्र उपलब्ध कराये गए हैं।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कार्डलेस फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा तथा अभ्यर्थी मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी बूथ नहीं बना सकेगें।
यह प्रतिबंध प्रतिबंध पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, सुरक्षा में लगे अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारी पर लागू नहीं होगा ,लेकिन इन अधिकारियों को भी अपना मोबाइल साइलेंट मोड में रखना होगा।