script2125 रुपए में बेचना है गेहूं तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी | Last date for wheat registration on support price is 28 February | Patrika News
अशोकनगर

2125 रुपए में बेचना है गेहूं तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना चाहते हैं, तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है, जिसके महज दो दिन शेष बचे हैं.

अशोकनगरFeb 26, 2023 / 10:03 am

Subodh Tripathi

2125 रुपए में बेचना है गेहूं तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी

2125 रुपए में बेचना है गेहूं तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी

अगर आप भी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना चाहते हैं, तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है, जिसके महज दो दिन शेष बचे हैं, अगर आप इन दो दिन में पंजीयन नहीं कराएंगे, तो फिर आप समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेच पाएंगे।

 

सिर्फ 2 दिन शेष, 28 तक ही होना हैं पंजीयन
कृषि उपसंचालक ने जिले के किसानों से पंजीयन कराने की अपील की है, साथ ही कहा है कि 28 फरवरी तक ही समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी के लिए पंजीयन होना है। इससे तीन दिन में किसान अपनी उपज के पंजीयन करा लें। जिले में 47 सरकारी पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है तो वहीं इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, लोकसेवा केंद्र पर भी पंजीयन करा सकते हैं, साथ ही किसान खुद ही किसान ऐप के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकता है।

 

मध्यप्रदेश में इस बार 2125 रुपए प्रति क्विंटल में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जाएगा। जिसके तहत पंजीयन 28 फरवरी तक चलेगा, इसके बाद सरकार द्वारा तारीख घोषित करने पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी। जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है, वे अपने समीपस्थ सहकारी समितियों या विपणन संघ पर पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं।

 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया केन्द्रों के अतिरिक्त किसान पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील में स्थापित सुविधा केन्द्र, एमपी किसान एप पर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही एमपीऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी साइबर कैफे पर शासन के निर्धारित शुल्क पर भी पंजीयन करा सकते हैं।

Hindi News / Ashoknagar / 2125 रुपए में बेचना है गेहूं तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी

ट्रेंडिंग वीडियो